ThekhabardarHindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. The Khabardar News पर पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें
विदिशा जिले के पठारी मे लाडली बहना योजना के अंतर्गत शासन के निर्देश अनुसार महिलाओं के खातों को ईकेवाईसी कराने के लिए कहा गया है जिसके चलते बड़ी संख्या में महिलाएं बड़ी संख्या में बैंक पहुंच रही हैं बैंकों में कर्मचारियों की कमी के चलते सिर्फ एक ही काउंटर चालू है जिसकी वजह से महिलाओं को घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है एवं यूनियन बैंक एवं क्योष सेंटर के सामने पर्याप्त जगह ना होने से बैंकों के सामने जाम की स्थिति बनी रहती है यह मुख्य मार्ग से निकलना मुश्किल हो जाता है यहां महिलाओं को ना तो पीने के पानी की व्यवस्था है ना ही बेठने की व्यवस्था की गई है और ऐसे में यदि कोई दुर्घटना घटती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा वही एक ओर बैंक के आसपास सैकड़ों की तादात में दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन खड़े रहते हैं ऐसे में नागरिकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है वही नेटवर्क प्रॉब्लम के चक्कर में ईकेवाईसी का काम नहीं हो पा रहा है.