Thursday, December 11, 2025

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का जयपुर दौरा: सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, ट्रैफिक और रूट में बदलाव

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड (जेडी) वेंस चार दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे हैं। सोमवार रात 10 बजे वे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वे सीधे रामबाग पैलेस होटल रवाना हुए। उनके साथ उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा वेंस, तीन बच्चे — इवान, विवेक और मीराबेल — भी शामिल हैं। यह दौरा 21 से 24 अप्रैल तक रहेगा। वेंस इससे पहले दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर चुके हैं। 25 साल बाद किसी अमेरिकी शीर्ष नेता का यह ऐतिहासिक दौरा जयपुर के लिए गौरव का विषय है।

इस यात्रा को देखते हुए पूरे जयपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। परकोटा क्षेत्र को सफेद कपड़े से ढंका गया है, न्यू गेट से लेकर त्रिपोलिया गेट और बड़ी चौपड़ तक भारत और अमेरिका के झंडे लगाए गए हैं। जेएलएन मार्ग, सरदार पटेल मार्ग और भवानी सिंह रोड जैसी प्रमुख सड़कों को सजाया गया है। सुरक्षा के मद्देनज़र कई स्थानों पर ट्रैफिक को रोका जाएगा और आम जनता को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

21 अप्रैल की रात वेंस के एयरपोर्ट से होटल तक जाने के दौरान रात 9:15 से 10 बजे तक ट्रैफिक बंद रहेगा। इस दौरान ट्रैफिक को टोंक रोड, झालाना बाइपास, जनपथ और तख्तेशाही रोड जैसे वैकल्पिक मार्गों की ओर डायवर्ट किया जाएगा। भारी वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी। साथ ही जेएलएन मार्ग और अन्य मुख्य मार्गों पर गाड़ियों की पार्किंग भी प्रतिबंधित कर दी गई है।

22 अप्रैल को वेंस आमेर फोर्ट और सिटी पैलेस का भ्रमण करेंगे। इस दिन सुबह 8 बजे से दोपहर तक अल्बर्ट हॉल से लेकर बड़ी चौपड़ तक की सभी मुख्य सड़कों पर सामान्य ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। लो-फ्लोर और मिनी बसें अन्य मार्गों से निकाली जाएंगी। दोपहर में झालाना स्थित आरआईसी में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए रामबाग से ओटीएस चौराहे तक ट्रैफिक में बदलाव रहेगा।

23 अप्रैल की सुबह वेंस आगरा के लिए रवाना होंगे और दोपहर बाद जयपुर लौटेंगे। इस दिन भी सुबह 8 बजे से दोपहर तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। 24 अप्रैल की सुबह वेंस जयपुर से अमेरिका रवाना हो जाएंगे, जिसके बाद ट्रैफिक व्यवस्था सामान्य कर दी जाएगी।


जयपुर में ट्रैफिक व्यवस्था और डायवर्जन शेड्यूल (21-24 अप्रैल)

📅 तारीख🕒 समय🛣️ प्रभावित मार्ग🚫 व्यवस्था
21 अप्रैलरात 9:15 – 10:00एयरपोर्ट से रामबाग पैलेस तकट्रैफिक बंद, डायवर्जन लागू
22 अप्रैलसुबह 8 बजे – दोपहरआमेर फोर्ट, बड़ी चौपड़, न्यू गेट क्षेत्रट्रैफिक डायवर्ट, बसें अन्य मार्ग से
22 अप्रैलदोपहररामबाग से झालाना आरआईसी तकट्रैफिक डायवर्जन
23 अप्रैलसुबह 8 बजे – दोपहररामबाग से जेएलएन मार्गट्रैफिक डायवर्ट
24 अप्रैलसुबह 8 बजे के बादट्रैफिक सामान्य होगा
- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores