Friday, December 5, 2025

UP NEWS माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता को पसंद करता था गुड्डू मुस्लिम, सौतेले बेटे ने पुलिस के सामने उगले बड़े राज

प्रयागराज।देश का बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड से सुर्खियों में आए बमबाज गुड्डू मुस्लिम के बारे में पुलिस को चौकाने वाली जानकारी मिली है। अभी तक पुलिस को ये जानकारी थी, कि 10 या 12 साल पहले माफिया अतीक ने गुड्डू मुस्लिम की जमानत कराई थी। तब से गुड्डू अतीक के साथ रहने लगा, जबकि सच्चाई इससे थोड़ी अलग है। गुड्डू अतीक के टच में काफी पहले से था। इसका मुख्य कारण अतीक की बेगम शाइस्ता परवीन ही है। शुरू से गुड्डू शाइस्ता को पसंद करता था, लेकिन उसने कभी ज़ाहिर नहीं किया। इस बात की तस्दीक खुद गुड्डू मुस्लिम के सौतेले बेटे आबिद की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की पूछताछ में भी हुई है।

चांदनी के साथ रहने लगा था गुड्डू मुस्लिम

पता चला है कि गुड्डू मुस्लिम शाइस्ता को पसंद करता था, लेकिन ये एकतरफा था। शाइस्ता की तरफ से कोई रिस्पांस नहीं मिला तो गुड्डू ने प्रयागराज शहर छोड़ दिया था। फिर सालों तक गायब रहा। 2012 में गुड्डू फिर प्रयागराज वापस आया और चकिया के चक निरतुल में चांदनी नाम की महिला के साथ रहने लगा। चक निरतुल वाली ज़मीन भी गुड्डू को अतीक ने दिलाई और उस पर 3 मंज़िला मकान भी बनवा दिया था।

गुड्डू और शाइस्ता ने साथ काटी फरारी

बाद में जब अतीक 2017 में जेल गया तो गुड्डू का शाइस्ता के घर आना जाना ज़्यादा हो गया। गुड्डू पूरी इमानदारी से अतीक के बिजनेस और रंगदारी वसूलने में शाइस्ता की मदद करने लगा, लेकिन उमेश पाल हत्या कांड से गुड्डू को शाइस्ता के करीब आने का मौका मिल गया और दोनों साथ-साथ फरारी काटने लगे। पिछले महीने पुलिस को दोनों के साथ में होने के पुख्ता सुबुत भी मिले थे।

शाइस्ता के घर जाना चांदनी को था नागवार

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुड्डू मुस्लिम का शाइस्ता के घर आना-जाना गुड्डू की प्रेमिका चांदनी को पसंद नहीं था। शाइस्ता की वजह से गुड्डू ने चांदनी से कई बार मारपीट भी की थी, और काफी दिन तक दोनों अलग भी रहने लगे थे। यही वजह थी कि चांदनी का बेटा आबिद भी गुड्डू से खुन्नस रखने लगा था।

तो गुड्डू मुस्लिम को बम से उड़ा देता सौतेला बेटा

आबिद गुड्डू से इतना नाराज़ था कि अगर उमेश पाल हत्याकांड ना होता, तो आबिद गुड्डू की हत्या कर देता। पुलिस की पूछताछ में आबिद ने कबूल भी किया था कि अगर उसको मौका मिलेगा तो वो गुड्डू बमबाज़ को बम से उड़ा कर मारेगा। क्योंकि उसकी मां चांदनी को गुड्डू ने शाइस्ता के कारण धोखा दिया और दोनों मां-बेटे को दर-दर की ठोकर खाने को छोड़ दिया।

मेरठ में मिले गुड्डू और शाइस्ता

उमेश पाल हत्याकांड के बाद गुड्डू मुस्लिम कौशाम्बी में रुककर कानपुर की तरफ निकला था। तब तक शाइस्ता परवीन प्रयागराज में ही थी, लेकिन उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शाइस्ता का नाम सामने आया तो शाइस्ता ने गुड्डू को फरार कराने में मदद करने वाले शख्स को फोन करके गुड्डू की लोकेशन मांगी और फिर मेरठ में दोनों एक दूसरे से मिले और आगे की तरफ निकल गए।

image 52

पुलिस को दोनों के साथ होने के मिल रहे इनपुट

पुलिस ने बताया कि उसके बाद गुड्डू और शाइस्ता को एसटीएफ ने जब भी ट्रेस किया, दोनों के साथ में ही होने के इनपुट मिले थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शाइस्ता पहले साबिर के साथ फरारी काट रही थी, लेकिन बाद में गुड्डू मुस्लिम के साथ भागने लगी और मौजूदा समय मे भी दोनों साथ ही हैं। किसी गुप्त जगह पर गुड्डू ने शाइस्ता को रखा है। जहां वो इद्दत का समय काट रही है। जो इस्लाम धर्म में पति की मौत के बाद की रस्म होती है।

पैसे की किल्लत से जूझ रहे शाइस्ता और गुड्डू

शाइस्ता और गुड्डू को पकड़ने के लिए पुलिस ने चकिया, कसारी मसारी, दामोपुर हटवा में शाइस्ता के कई रिश्तेदारों के मोबाइल नम्बर सर्विलांस पर लगाए हैं। पुलिस को पूरी आशंका है कि मौजूदा समय में गुड्डू और शाइस्ता के पास पैसे की दिक्कत है। इस वजह से वो अपने रिश्तेदारों या अतीक के पुराने करीबियों को फोन कर सकती है, और उसी कॉल के आधार पर शाइस्ता और गुड्डू पकड़े जा सकते हैं। पुलिस ने अतीक के बेहद करीबियों के घर के आस-पास LIU की टीम को भी लगाया है, ताकि उनकी हर हरकत पर नज़र रखी जा सके।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores