UP NEWS बजरंग पूनिया व साक्षी मलिक अस्पताल पहुंचकर भीम आर्मी चीफ का जाना हाल,घटना को बताया निंदनीय

0
141

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर कल जानलेवा हमला हुआ था।गुरुवार को पहलवान बजरंग पूनिया व साक्षी मलिक ने भी अस्पताल पहुंचकर उनका हाल जाना।हमले की घटना में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।बताया गया है कि हमले में शामिल कार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

चंद्रशेखर पर हमले को लेकर बजरंग पूनिया ने मीडिया से करते हुए घटना को निंदनीय बताया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।कुछ देर बाद पहलवान साक्षी मलिक भी जिला अस्पताल पहुंच गईं।बरहाल साक्षी ने मीडिया से बातचीत नहीं की और सीधे आईसीयू में गईं और चंद्रशेखर का हालचाल जाना।सहारनपुर और विभिन्न दलों के राजनीतिक हस्तियां अस्पताल पहुंच रही हैं। बता दें कि चंद्रशेखर की हालत सामान्य है।वह अभी जिला चिकित्सालय के आईसीयू में भर्ती हैं।

जिला अस्पताल में भर्ती चंद्रशेखर से मिलने के लिए भाजपा के महापौर डॉ. अजय कुमार, नगर विधायक राजीव गुंबर, पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा, महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, कोषाध्यक्ष नरेश सहित अन्य पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे।उन्होंने चंदशेखर से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार मामले को लेकर गंभीर है। आरोपी किसी सूरत में भी पुलिस से नहीं बच पाएंगे।

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि चंद्रशेखर पर हमले की घटना में हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों को लगाया गया है।पुलिस को कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here