फतेहपुर जनपद में दूध को संरक्षित करने वाले केमिकल को तीन सगे मासूम भाई बहनों ने दूध समझकर पी लिया केमिकल के पीने के बाद मासूम बच्चों की हालत बिगड़ी तो परिजनों में हड़कंप मच गया इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के रैपुरवा गांव में राम भवन के घर में दूध को संरक्षित करने वाला एक केमिकल रखा हुआ था शनिवार को राम भवन के 4 वर्षी पुत्री माही देवी दूसरी 6 वर्षी पुत्री आयुषी तथा 8 वर्षीय पुत्र रवि ने धोखे में केमिकल पी लिया केमिकल पीने के बाद तीनों मासूम बच्चों की हालत बिगड़ी तो परिजनों में हड़कंप मच गया माही और आयुषी के मुंह से खून भी निकलने लगा तीनों बच्चों को निजी वाहन से लाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया बताया जाता है कि राम भवन पहले दूध डेयरी का काम करता था वर्तमान में देरी बंद है केमिकल का उपयोग दूध को संरक्षित करने के लिए किया जाता है वही केमिकल घर में रखा हुआ था जिसे बच्चों ने धोखे से पी लिया हालत बिगड़ी तो इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से जिला अस्पताल भेज दिया गया।