उमरिया- मध्य प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास तथा सबका विश्वास की अवधारणा पर कार्य कर रही है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो मे बुनियादी सुविधायें बढाई जा रही है। शिक्षा तथा स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता है। गरीब बच्चो को गुणवत्ता एवं सुविधा युक्त शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सीएम राईज स्कूल प्रारंभ किये गये है। इन स्कूलों में चयनित स्टॉफ की व्यवस्था , विद्यार्थियों के आने जाने के लिए वाहन की व्यवस्था, खेल के मैदान के साथ साथ विद्यार्थियों के चहुंमुंखी विकास का पाठ्यक्रम संचालित किया जाएगा। कान्वेंट स्कूलों से अच्छा विद्यालय परिसर उपलब्ध कराया जाएगा। करकेली जनपद मुख्यालय में 36 करोड़ रूपये की लागत से सीएम राइज स्कूल बनाया जाएगा। जरूरत है शासकीय योजनाओं को आम जन समझें जाने तथा एक दूसरे तक पहुंचाकर उनका लाभ प्राप्त करें। इस आशय के विचार प्रदेश शासन के आयुष मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं उमरिया जिले के प्रभारी राम किशोर कांवरे ने जनपद मुख्यालय करकेली मे 3 करोड 60 लाख रूपये की लागत से बनाये गये 50-50 सीटर बालक एवं बालिका छात्रावास लोकार्पण के अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किए। भवनों का निर्माण पीआईयू लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने की। इस अवसर पर कलेक्टर डा. कृष्ण देव त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, एसडीएम सिद्धार्थ पटेल, जनपद अध्यक्ष करकेली प्रियंका सिंह, जिला पंचायत सदस्य बेला सिंह सैय्याम, दिलीप पाण्डेय, संग्राम सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी उमेश धुर्वे, डीपीसी सुमिता दत्ता, जिला आयुष अधिकारी आर पी सिंह, अमित सिंह , सीईओ जनपद पंचायत करकेली सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।







Total Users : 13152
Total views : 31999