Saturday, November 2, 2024

UMARIA : जन जातीय कार्य मंत्री मीणा सिंह ने अमरपुर में 42 लाख रूपये की लागत से नव निर्मित सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणUMARIA :

उमरिया । प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहरो जैसी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य तथा समाज की आवश्यकता का आंकलन कर अन्य अधोसरंचनात्मक विकास तेजी से किए जा रहे है। मानपुर जनपद पंचायत में अमरपुर प्रमुख कस्बा है। यहां विभिन्न जाति धर्म के लोग निवास करते है। शादी बारात सहित अन्य सामाजिक कार्यो हेतु सामुदायिक भवन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जो आज पूरी हो गई है। इस आषय के विचार प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने अमरपुर में पुलिस हाउसिंग बोर्ड द्वारा 42 लाख रूपये की लागत से बनाए गए सामुदायिक भवन के लोकार्पण के अवसर पर व्यक्त किए। कार्यक्रम में मिथिलेष मिश्रा, मौजीलाल चौधरी जिला पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सरपंच, सीईओ जनपद पंचायत मानपुर राजेंद्र शुक्ला उपस्थित रहे।

image 182

जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य , आवागमन, रोटी , कपड़ा , मकान की पहुंच आम आदमी तक बनाने हेतु सरकार लगातार काम कर रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 2024 तक प्रदेष के सभी परिवारों को जिनके पास स्वयं के आवास नही है , स्वयं का आवास उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इसी तरह जिन परिवारों के पास स्वयं का आवास बनाने के लिए भू खण्ड नही है उनके सपने पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना का संचालन किया जा रहा है। स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण परिवारों को उनके आवास का मालिकाना हक दिया जा रहा है। ऐसा होने से अब परिवार के लोग अपने आवासीय परिसर से भी बैंक से ऋण आदि प्राप्त कर सकेगे। जन जातीय कार्य मंत्री ने कहा कि जन जातीय कार्य विभाग द्वारा स्कूल भवनों के निर्माण तथा वहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों की सुविधा हेतु छात्रावास एवं आश्रमों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है , इसके अतिरिक्त विकासखण्ड स्तर पर एकलव्य आदिवासी विद्यालय , षिक्षा परिसर भी बनाएं जा रहे है। षिक्षा के क्षेत्र में सबसे बड़ी उपलब्धि सीएम राईज स्कूल है। प्रदेष सरकार द्वारा मानपुर में संचालित उत्कृष्ट विद्यालय को सीएम राइज स्कूल का दर्जा दिया गया है जिसके निर्माण हेतु 36 करोड़ रूपये की मंजूरी भी मिल चुकी है। इन स्कूलों में विद्यार्थियों को कान्वेंट स्कूल जैसी सुविधाएं मिलेगी। शिक्षकों की पर्याप्त उपलब्धता , हिंदी और अंग्रेजी में पढाई की सुविधा तथा यहां पढने वाले विद्यार्थियों के लिए आवागमन की सुविधा सरकार उपलब्ध करायेगी। इस अवसर पर मिथिलेश मिश्रा ने भी विचार व्यक्त किए।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores