ThekhabardarHindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. The Khabardar News पर पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें
उमरिया – पटपरिहा ग्राम में घटित घटना के पश्चात् क्षेत्र संचालक बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व राजीव मिश्रा, उपसंचालक बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व लवित भारती के मार्गदर्शन एवं उपवनमण्डलाधिकारी मानपुर सुधीर मिश्रा के निर्देशन में मानपुर, ताला कल्लवाह से वन कर्मियों ने मकरा कैम्प में रहकर दिन-रात गश्ती कार्य किया। बताया जाता है कि 6 हाथियों, पेट्रोलिंग वाहन, ट्रैप कैमरा, ड्रोन, पिंजरा एवं सुरक्षा श्रमिको द्वारा पैदल गश्ती आदि की सहयोग से बाघ की पहचान कर उसके मूवमेंट व स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही थी। 15 जनवरी 2023 को बाघ को गढरोला गांव के पास से सक्षम अधिकारियों की उपस्थिति में डॉ. नितिन गुप्ता के निर्देशन में रेस्क्यू टीम द्वारा बाघ का रेस्क्यू किया गया, बाघ के परीक्षण में वह स्वस्थ्य पाया गया एवं उसकी उम्र 03 से 04 वर्ष पाई गई। उक्त क्षेत्र से हटाकर बाघ को कोर क्षेत्र के घने जंगलों में छोड़ दिया गया है।