ThekhabardarHindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. The Khabardar News पर पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें
उज्जैन विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर 16 मार्च को दोपहर 2.30 बजे विपणन सहकारी संस्था मर्यादित खाद गोदाम चिमनगंज मंडी परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिला स्तर पर उपभोक्ताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियां की जायेंगी।
जिला आपूर्ति नियंत्रक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तर पर उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिये आयोजन स्थल पर सम्बन्धित विभागों की प्रदर्शनी, प्रदर्शन, प्रश्नोत्तर आदि के माध्यम से उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों, विभाग से सम्बन्धित उपभोक्ताओं को दी जा रही सेवाओं आदि के सम्बन्ध में अवगत कराया जायेगा। जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष, सदस्यगण द्वारा नवीन उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम-2019 एवं उपभोक्ता द्वारा ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने हेतु ई-दाखिल पोर्टल की कार्यप्रणाली के विषय में जानकारी प्रदान की जायेगी। सक्रिय स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी। उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिये जिला स्तर पर विद्युत, दूरसंचार, रेलवे, खाद्य एवं औषधी, नापतौल, भारतीय मानक ब्यूरो, आईल कंपनी, बैंक, बीमा कंपनी आदि का आयोजन में शामिल किया जायेगा। इस दौरान शिकायत होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। कठपुतली, नुक्कड़ नाटक, जागरूकता संगोष्ठी, कार्यशाला, प्रदर्शनी, लघु फिल्म, वीडियो स्पॉट आदि के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जायेगा।