5 मई को चीन में रीवा की बेटी साक्षी सिंह का निधन की खबर आई थी तब से परिजन साक्षी सिंह के शव को रीवा लाने के लिए पुरजोर प्रयास किया उसमे सफल भी हुए 2 हफ्ते बाद चीन से रीवा के बेटी का शव वापस भारत आया जो पढ़ाई करने के लिए चीन गई हुई थीं अचानक उनके निधन की खबर सुनकर परिवारजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा साक्षी सिंह के माता पिता अपने आप को सम्हालते हुए बेटी के शव को भारत लाने के लिए जो भी बन पडा वो किया आखिर कार बेटी का शव चीन से वापस भारत लाया गया जहा 19 मई को बेटी का शव रीवा की धारती में पहुंचा साक्षी सिंह का जन्म 10 सितंबर 1998 में हुआ था उनके अल्प आयु में जानें से माता पिता और परिवार के लोगो को गहरा सदमा लगा है वही साक्षी सिंह त्यौथर विधानसभा के कुठीला गांव के रामायण सिंह की नातिन थी उनका अंतिम संस्कार 20 मई को कुठिला गांव में किया जाएगा वही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सतना सांसद गणेश सिंह राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल, रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला सांसद जनार्दन मिश्रा कांग्रेस नेता रमाशंकर सिंह जिला अध्यक्ष भाजपा डाक्टर अजय सिंह सिरमौर विधायक युवराज दिव्यराज सिंह मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल कांग्रेस नेता देवराज सिंह कांग्रेस नेता रमेश पटेल, समाजसेविका विमला सिंह युवा समाजसेवी विवेक सिंह दीपू जिला पंचायत सदस्य गीता माझी किसान नेता अनिल सिंह भाजपा नेता आनंद सिंह समाजसेवी प्रदीप सिंह बाबू जी सहित कई लोगो ने बेटी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया है
आपका विचार ?
[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान