Tyonthar News: अवैध रेत उत्खनन पर नहीं लग रहा लगाम क्या प्रशासन के सह से ही चल रहा पूरा खेल

0
504
The Khabardar News

उत्खनन पर नहीं लग रहा लगाम क्या प्रशासन के सह से ही चल रहा पूरा खेल

त्यौंथर तहसील में अवैध रेत का उत्खनन जोरों से शुरू है तहसील मुख्यालय के महज 1 किमी० की दूरी पर ही चल रहा है रेत का उत्खनन कुछ दिनों पहले त्यौंथर एसडीओपी० के नेतृत्व में एक अवैध रेत उत्खनन टीम को पकड़ा गया उसके बाद से अवैध कारोबारियों ने रेत उत्खनन का काम नए तरीके से शुरू कर दिया है यहां पहले खुले में बालू ढोया जाता था ,अब यहां नियम बनाया गया की बालू की ट्राली में पन्नी चढ़ाकर ढोया जाय यहां साफ तौर पर यह कहावत साफ है की (नाम भी हो जाए काम भी चलता रहे) अभी हाल ही में निर्वाचित हुए विधायक भी मूक दर्शक बने हुए हैं त्यौंथर की जनता को भरोसा था की नए विधायक युवा हैं इनके आने के बाद त्यौंथर के अवैध कारोबार बंद करने के लिए प्रशासन आगे बढ़ेगा लेकिन यहां विधायक ही मूक दर्शक बने हुए हैं तो प्रशासन कैसे काम करेगा अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर ऐसे कारोबारों को कब तक रोका जाएगा या यूं ही प्रशासन अपने कार्यों के लिए गुणगान गाता रहेगा और अवैध कारोबार चलते रहेंगे।
:अनुपम अनूप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here