तराई अंचल के त्यौथर विधानसभा के घटेहा गांव में स्थित बजरंगबली के मन्दिर में रहने वाले सिद्ध पुरुष श्री श्री 108 रामदास जी महराज महातिया बाबा आज परलोक वासी हो गए हैं वे लगभग 106 वर्ष के बताए जा रहे है आज शाम को 5 बजे उन्होंने अन्तिम सास ली जैसे ही लोगो को इस बात की खबर लगी पूरे क्षेत्र दुख के सागर में डूब गया वही उनके भक्त अंतिम दर्शन के लिए आश्रम पहुंच रहें हैं कहा जाता हैं कि महातियां बाबा का यह पावन धाम में पहुंचने मात्र से भक्तो के सारे कष्ट दूर हो जाते है वही महतिया बाबा के परलोक वासी होने से उनके चाहने वाले काफी आहत है। वही सिद्ध पुरुष महातिया बाबा के परलोकवासी होने की खबर सुनकर लाखो भक्त है जो गहरे दुख में डूब गए हैं.






Total Users : 13170
Total views : 32021