Home विन्ध्य प्रदेश Rewa TYONTHAR शिक्षक बेलाला जी को सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई, अनेक...

TYONTHAR शिक्षक बेलाला जी को सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई, अनेक प्रबुद्धजन रहे मौजूद

0

त्योंथर। बघेली के जाने-माने चर्चित रचनाकार सुधाकान्त मिश्र ‘बेलाला’ के एकतालीस वर्षीय शिक्षकीय सेवा की सेवानिवृत्ति के अवसर पर उनके सुपुत्र कुन्दन एवं भतीजों प्रदीप ‘गुनी’ आदि द्वारा खुद के बारात घर ‘श्री गणेश नंदन वाटिका’ बघेड़ी में एक भव्य मिलन समारोह आयोजित किया गया। विभिन्न कार्यक्रमों की प्रथम कड़ी में मंचस्थ कवियों, सेवानिवृत्त पूर्व शिक्षकों-कर्मचारियों, पत्रकारों और बुजुर्ग नागरिकों का शाल-श्रीफल से सम्मान किया गया। इसके बाद एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुख कवि सर्वश्री कृष्णदेव मिश्र ‘कृष्ण’, शंभुनाथ त्रिपाठी ‘अंशुल’, अवधनारायण शुक्ल ‘अनगढ़’, आलोक कपिनाथ प्रयागराज, मैथिलीशरण शुक्ल ‘मैथिली’ सीधी, नागेश्वर प्रसाद तिवारी ‘नागेश’, कृष्णगोपाल ‘राही’, रामसुख मिश्र “सफाया” आदि कवियों ने काव्य पाठ किया। कविता पाठ के अंत में बेलालाजी ने अपनी विभिन्न विधाओं की रचनाओं के साथ-साथ अपने शिक्षकीय जीवन के खट्टे-मीठे अनुभवों को साझा करते हुए कार्यक्रम में पधारे हुए सम्मानित अतिथियों का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर आयोजित मिलन समारोह में ख्यातिलब्ध वरिष्ठ पत्रकार श्री मधुकर द्विवेदी ने कहा कि एक शिक्षक निर्धारित आयु पूरी करने के बाद सेवा से निवृत्त तो ज़रूर हो जाता है लेकिन वह हमेशा शिक्षक ही रहता है। श्री द्विवेदी जी ने आदर्श शिक्षक एवं यशश्वी कवि श्री सुधाकांत मिश्र बेलाला के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके सुदीर्घ तथा सुखमय जीवन की मंगल कामना की। कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रतिष्ठित नागरिक, समाजसेवी, साहित्यकार तथा पत्रकार उपस्थित रहे, जिनमें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चाकघाट के सहकर्मियों के साथ प्राचार्य श्री इंद्रदेव सिंह, आसपास के विद्यालयों के सम्मानित शिक्षकगण, प्रोफेसर जगदीश प्रसाद द्विवेदी, नेहरू स्मारक महाविद्यालय चाकघाट के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर वी पी सिंह, काग्रेस नेता कौशलेश द्विवेदी, रमाकान्त मिश्र मटियारी, कमांडो अरुण गौतम, हर्ष हॉस्पिटल के संचालक डॉ. के वी शुक्ला, पत्रकार राम लखन गुप्त, शास्त्री प्रसाद मिश्र, प्रवीण शर्मा, दिनेश द्विवेदी, कमलेश शुक्ला, एडवोकेट उमाशंकर तिवारी, इंद्रनाथ तिवारी पूर्व पुलिस अधिकारी प्रयागराज, कौशल प्रसाद मिश्र मटियारी, दयाशंकर मिश्र, उमेश कुमार मिश्र धड़कन, धीरेंद्र नारायण मिश्र, रवि शंकर मिश्र अमाँव, रामभिलाष मिश्र, शंकर तपोज्योति मिश्र, कृष्णा कान्त मिश्र मटियारी, प्रेम कुमार तिवारी, सत्य कुमार तिवारी तिवनी, राजीव कुमार मिश्र सरपंच ग्राम पंचायत फरहदी के साथ-साथ आसपास के सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे। गीतकार शिवाकांत त्रिपाठी ‘सरस’ एवं संतोष गौतम प्राचार्य शा.उ.मा. विद्यालय कोरांव द्वारा इस भव्य कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया।

image 8


कार्यक्रम के अंत में ‘बेलाला’ जी के भतीजे चंद्रकिरण मिश्र के द्वारा इस गरिमामय कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों, साहित्यकारों, पत्रकारों एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version