भारत, अमेरिका, ब्रिटेन समेत कई देशों में ट्विटर ठप
दिनभर में तीन बार आई तकनीकी खराबी
Downdetector पर हजारों यूजर्स ने दर्ज कराई शिकायत
Twitter Worldwide Down, यूजर्स को हो रही दिक्कतें
सोमवार को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter (अब X) में तीन बार तकनीकी खराबी देखी गई, जिससे लाखों यूजर्स प्रभावित हुए। भारत, अमेरिका, ब्रिटेन समेत दुनियाभर में यूजर्स को लॉग-इन और पेज लोडिंग की समस्या का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया साइट Twitter Worldwide Down के अनुसार, आउटेज की पहली रिपोर्ट दोपहर 3:15 बजे दर्ज की गई, जिसके बाद यूजर्स लगातार अपनी शिकायतें दर्ज कर रहे थे।
Twitter पर क्यों आई ये समस्या?
तकनीकी विशेषज्ञों का मानना है कि ट्विटर पर सर्वर से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है, जिसकी वजह से वेबसाइट और ऐप दोनों ही प्रभावित हुए। यूजर्स को “Something went wrong” जैसे मैसेज दिख रहे थे, जिससे वे न ही पोस्ट कर पा रहे थे और न ही फीड को रिफ्रेश कर पा रहे थे। यह समस्या दिन में तीन बार देखी गई, लेकिन Elon Musk के X प्लेटफॉर्म की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया।
Twitter Worldwide Down पर यूजर्स की प्रतिक्रिया
X प्लेटफॉर्म के डाउन होते ही यूजर्स ने मजेदार मीम्स और गुस्से भरे ट्वीट्स के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की। कुछ यूजर्स ने मजाक में कहा कि “X को भी अब Elon Musk के बाकी बिजनेस की तरह ‘रिपेयर’ की जरूरत है।” वहीं, कुछ लोगों ने इस आउटेज को X के लगातार गिरते परफॉर्मेंस से जोड़ा।
Twitter Worldwide Down पर हजारों शिकायतें दर्ज
Downdetector वेबसाइट के अनुसार, Twitter आउटेज के दौरान 10,000 से ज्यादा यूजर्स ने शिकायतें दर्ज की। इनमें से 65% यूजर्स ने वेबसाइट एक्सेस करने में दिक्कत बताई, 25% ने ऐप से संबंधित समस्याएं और 10% ने लॉग-इन से जुड़ी परेशानियों की शिकायत की।
पहले भी कई बार ठप हुआ है X प्लेटफॉर्म
Elon Musk के स्वामित्व में आने के बाद ट्विटर पर तकनीकी खराबियों की संख्या बढ़ी है। बीते कुछ महीनों में यह तीसरी बार है जब ट्विटर को इतनी बड़ी संख्या में आउटेज का सामना करना पड़ा। इससे पहले, जनवरी और फरवरी में भी X प्लेटफॉर्म कुछ घंटों के लिए ठप हुआ था।
क्या ट्विटर की लोकप्रियता पर असर पड़ेगा?
एक्स (ट्विटर) माइक्रोब्लॉगिंग का सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है, लेकिन बार-बार आ रही दिक्कतें इसकी विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचा रही हैं। अगर ऐसी समस्याएं लगातार बनी रहती हैं तो संभव है कि यूजर्स Threads, Bluesky और Mastodon जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की ओर रुख करें।
और भी ऐसी मजेदार ख़बरों के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को फॉलो करें