01. कल रात ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश होने से एयरक्राफ्ट में सवार कैप्टन विमल कुमार पिता रविन्द्र किशोर सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी पटना बिहार हाल निर्मलसिटी रीवा की दुःखद मृत्यु हो गई, और स्टूडेंट सोनू यादव पिता अशोक कुमार यादव उम्र 23 वर्ष निवासी जयपुर राजस्थान घायल हो गए। मौके पर पुलिस द्वारा पहुंच कर राहत और बचाव कार्य कराया गया।
02. रीवा चोरहटा हवाई पट्टी के समीप कल रात लगभग 11:30 बजे ट्रेनी एयरक्राफ्ट मंदिर के गुंबद और पेड़ से टकराकर क्रैश हुआ। दुर्घटना में ट्रेनी पायलट की मौत हो गई और प्रशिक्षु पायलट घायल हुए हैं। RewaCollector मनोज पुष्प तथा SP_Rewa नवनीत भसीन ने मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य कराया।
03. हनुमना तहसील के ग्राम पटेहरा में विकसित किये जा रहे औद्योगिक केन्द्र का रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी तथा कलेक्टर मनोज पुष्प ने निरीक्षण किया।
04. रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी तथा कलेक्टर मनोज पुष्प ने ग्राम पटेहरा में धान उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने मौके पर उपस्थित किसानों से उपार्जन के संबंध में जानकारी ली।
05. रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी तथा कलेक्टर मनोज पुष्प ने देवतालाब में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति जनजातीय कन्या छात्रावास का निरीक्षण किया।
06. बाबू जगजीवनराम छात्रावास योजना अंतर्गत 872.76 लाख रुपए की लागत से 250 सीटर कन्या छात्रावास एवं 188.27 लाख रुपए की लागत बने पोस्ट मैट्रिक 60 सीटर कन्या छात्रावास के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण सांसद जनार्दन मिश्र तथा पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेंद्र शुक्ल द्वारा किया गया।
07. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 अन्तर्गत एक जनवरी 2023 अर्हता तिथि में आज 5 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया। निर्वाचन कार्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विधानसभावार मतदाताओं की संख्या की जानकारी दी गई।
08. रीवा जिले के ग्राम पटेहरा में धान उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित किसानों से उपार्जन के संबंध में जानकारी ली। समिति प्रबंधक को निर्देशित किया कि उपार्जित धान का तत्काल उठाव करा के भण्डारण करायें। खरीदी केन्द्र में किसानों से ली गयी धान को व्यवस्थित रूप से स्टेक लगाकर भण्डारित करें। इस दौरान कलेक्टर मनोज पुष्प एवं अन्य अधिकारी उपस्थिति रहे।
09. मुख्यमंत्री ने टीकमगढ़ में 10,918 हितग्राहियों को ₹129.37 करोड़ मूल्य के आवासीय भू-खंडों के भू-अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों के साथ मैदान में बैठ कर चर्चा की और उनके द्वारा घर से लाया गया भोजन उनके साथ बैठ कर ग्रहण किया।
10. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में ग्राम सुंदरपुर, जिला टीकमगढ़ में 10 हजार 918 हितग्राहियों को ₹129.37 करोड़ मूल्य के आवासीय भू-खंडों का वितरण