MP News :सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा जन-प्रतिनिधियों और कलेक्टर्स से की चर्चा, कहा विकास पर्व ने बनाया प्रदेश में विकास का वातावरण, Ladli Behna Yojana की आयु सीमा घटी, अब 21 साल की महिलाओं को भी मिलेगा पैसा;
REWA जिला पंचायत अध्यक्ष ने लिखा CM शिवराज को पत्र. आदिवासियो पर लगातार हो रहे है अत्याचार को लेकर लिखा पत्र. कहा संवेदन सील है मुख्यमंत्री जरूर करेंगे कारवाई.आदिवासियों की सुरक्षा को लेकर सीएम से गुहार, नीता कोल ने लिखा पत्र, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग, सुनवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी
रीवा लोकसभा क्षेत्र के सांसद माननीय जनार्दन मिश्रा जी का दिल्ली से आज वापसी के दौरान त्योथर नगर आगमन हुआ जहां पर उन्होंने कोल गढ़ी के निर्माण कार्य को देखा एवं नगर के भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रीवा के लिए प्रस्थान किया।
रीवा जिले के पनवार थाना अंतर्गत बरहूला सिगो टोला में अचानक आकाशीय बिजली गिरने से आधा दर्जन बकरियों की मौत हो गई है आपको बता दे कि बराहुला सिगों टोला निवासी राजमणि चर्मकार 2 बकरी रामजियावन चर्मकार 3 बकरी फूल चंद्र चर्मकार की 2 बकरी बताई जा रही है वही ये सब बकरिया गांव के पास ही घास चर रही थी की अचानक बारिश होने लगी सभी बकरिया पेड़ के नीचे रुक गई और अचानक आकाशीय बिजली गिर गई और बकरियों की मौत हो गई है वही सभी बकरी मालिक इसकी सूचना पनवार पुलिस को दे दिए हैं.
विधायक मैहर नारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर वर्ष 2007 से कार्यरत दैनिक भोगी कर्मचारियों को शासन की योजना विनियमतीकरण के तहत स्थाई कर्मचारी के रूप में नियुक्त किये जाने की मांग कर कहा कि इनके कार्यो को नजर अंदाज कर सीधी भर्ती किया जाना न्यायोचित नही होगा इसलिए इनके सेवा कार्य का आकलन कर इन्हें स्थाई किया जाय।
मध्यप्रदेश में भी सहारा कंपनी के निवेशकों का पैसा लौटाएगी सरकार PHQ ने सभी SP को जारी किए निर्देश पुलिस से जुड़ी हुई शिकायतों की जांच के बाद निवेशकों को पैसा लौटाया जाएगा।
रीवा/चोरहटा थाना अंतर्गत दुपक्षीय विवाद में एक पक्ष ने दुसरे पक्ष के बच्चे को मारा टांगा बच्चा गम्भीर रूप से हुआ घायल संजय गांधी अस्पताल में उपचार हेतु कराया गया भर्ती हालत बेहद नाजुक बच्चे का नाम अनुज साकेत पिता रामधनी साकेत उम्र 10 वर्ष बताया जा रहा बच्चा चोट इतनी गहरी है कि बोल नही पा रहा है.
सतना शासकीय सड़क निर्माण को लेकर दो भाइयों पर पड़ोसी ने किया हमला हालत गंभीर अस्पताल में उपचार जारी, सतना जिले के उचेहरा थाना क्षेत्र की घटना निजी भूमि से शासकीय सड़क बनाने का मामला.
रीवा 16 घंटे बाद भी नाले से नही निकाला जा सका अज्ञात युवक का शव स्थानीय लोगो में बढ़ा आक्रोश, चोरहटा थाना क्षेत्र के दुआरी स्थित सरयू गार्डन के सामने नाले में बीती शाम मिला था अज्ञात युवक का शव.
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में अब 21 वर्ष से लेकर 23 वर्ष तक की बहन-बेटियाँ भी होंगी सम्मिलित। 25 जुलाई 2023 से फिर शुरु होगी पंजीयन प्रक्रिया।