Top 10 news
1. चुनाव से पहले नीतीश ने Tejashwi Yadav के साथ फिर कर दिया ‘खेल’! JDU में शामिल हुए ये तीन RJD नेता
लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी जोरों हो गई है। वहीं, बिहार में नेताओं के दल बदलने का सिलसिला भी तेज है। चुनाव से पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने लालू यादव (Lalu Yadav) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को झटका दे दिया है। राजद (RJD) के कई नेताओं ने अब जदयू (JDU) का हाथ थाम लिया है। इससे बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई
जदयू प्रदेश कार्यालय में शनिवार को कई दलों के नेताओं ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की। सभी लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए जदयू के मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
2. TMC ने लोकसभा चुनाव को लेकर जारी की उम्मीदवारों की सूची, पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान समेत कई बड़े नाम शामिल
ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों के लिए लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची की घोषणा कर दी है. पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान बहरामपुर लोकसभा सीट से टीएमसी के उम्मीदवार होंगे. बहरामपुर से कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी चुनाव लड़ते रहे हैं. ऐसे में इस बार बहरामपुर से अधीर रंजन का मुकाबला युसूफ पठान से होगा. टीएमसी ने बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से महुआ मोइत्रा को फिर से उम्मीदवार बनाया है.
तृणमूल कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने 42 लोकसभा सीटों के लिए तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. उन्होंने बताया कि आसनसोल से टीएमसी की लोकसभा सीट के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा होंगे. ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेगी, इसके साथ ही असम, मेघालय में भी चुनाव लड़ेगी. वहीं यूपी में भी एक सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर अखिलेश यादव से बातचीत चल रही है.
3. बाहुबली के बेटे, पत्नी की हत्या का आरोप, जानिए कौन हैं अमनमणि त्रिपाठी, जिनकी कांग्रेस में वाया सपा-बसपा हुई एंट्री
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और बाहुबली अमरमणि त्रिपाठी के बेटे और नौतनवा सीट से पूर्व विधायक अमनमणि त्रिपाठी शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. कांग्रेस महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. माना जा रहा है कांग्रेस उन्हें महाराजगंज सीट से मैदान में उतार सकती है.
अविनाश पांडे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अमनमणि त्रिपाठी के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, “नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री अमनमणि त्रिपाठी जी ने श्री राहुल गांधी जी और कांग्रेस पार्टी की न्याय की लड़ाई में भरोसा जताते हुए कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.”
अमनमणि त्रिपाठी को बीते साल पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में बीएसपी से निष्कासित कर दिया गया था. माना जा रहा है कि कांग्रेस अमनमणि को महाराजगंज लोकसभा सीट से टिकट दे सकती है. समाजवादी पार्टी के साथ हुए गठबंधन में यह सीट कांग्रेस के खाते में आई हैं.
4. BJP को चुनौती देने वाली सीट से चुनाव लड़ें राहुल गांधी’, भाकपा ने दी यह नसीहत
भाकपा महासचिव डी. राजा ने कहा कि राहुल गांधी के कद के नेता को लोकसभा चुनाव में ऐसी सीट से चुनाव लड़ना चाहिए, जहां वह सीधे सत्तारूढ़ भाजपा को चुनौती दे सकें। लेकिन, यह तय करना कांग्रेस का विशेषाधिकार है कि वह किस सीट से किसे खड़ा करेगी। कांग्रेस ने शुक्रवार को यह घोषणा की कि राहुल गांधी लोकासभा का चुनाव केरल के वायनाड से लड़ेंगे।
5. पश्चिम बंगाल: संदेशखाली मामले में कोर्ट ने शाहजहां शेख को CBI की हिरासत में भेजा
कलकत्ता हाईकोर्ट की जस्टिस हरीश टंडन और जस्टिस हिरण्मय भट्टाचार्य की बेंच ने अपने आदेश में कहा था कि हम पांच मार्च को दिए गए अपने आदेश को लेकर गंभीर हैं. सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल कर दी गई है लेकिन अब तक हमारे आदेश पर कोई स्टे नहीं आया है इसलिए बुधवार शाम 4.15 मिनट तक शाहजहां को सीबीआई को सौंप दिया जाए.कोर्ट ने कहा था कि हमने अवमानना को लेकर नोटिस जारी किया है और दो हफ्ते में बंगाल सीआईडी विभाग को हलफनामे जवाब दाखिल करने को कहा है. कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने दलील दी थी कि हाईकोर्ट द्वारा पारित आदेश के बावजूद राज्य पुलिस ने इस आदेश का पालन नहीं किया है, आरोपी को यह कहते हुए नहीं सौंपा गया कि मामला सुप्रीम कोर्ट में दायर किया गया था.
6. सीएम यादव ने मजदूरों को लेकर की ये बड़ी घोषणाएं, अनुग्रह सहायता योजना की राशि भी जारी, 30591 हितग्रहियों को मिलेगा लाभ
होली से पहले सीएम डॉ. मोहन यादव ने मजदूरों और श्रमिकों को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम ने विभिन्न वर्गाों के मजदूरों की मजदूरी में भारी वृद्धि करने की घोषणा की है। साथ ही पार्ट टाइम काम करने वाले मजदूरों को संबल योजना में शामिल करने का ऐलान किया। इस मौके पर सीएम ने सिंगल क्लिक के माध्यम से अनुग्रह सहायता योजना के तहत 30 हजार 591 श्रमिक परिवारों के खाते में 678 करोड़ रूपये की राशि जारी की।
7. CM योगी का डीपफेक वीडियो, थाने में दर्ज हुई FIR, फेसबुक हेडक्वार्टर से मांगा जवाब
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के डीपफेक वीडियो प्रकरण में लखनऊ के साइबर थाने में 2 एफआईआर दर्ज की गई है. डीपफेक वीडियो में सीएम योगी का चेहरा इस्तेमाल करके दवा खरीदने की अपील की जा रही है. पुलिस ने फेसबुक हेडक्वार्टर से जानकारी मांगी है. दरअसल, ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से साइबर अपराधियों ने डीपफेक वीडियो बनाकर सीएम से डायबिटीज की दवा का प्रचार करवा दिया. इसके अलावा एक अन्य वीडियो में भी सीएम योगी आदित्यनाथ से एक अन्य दवा खरीदने की भी अपील करवा दी.
8. Indi Alliance में नया संकट, PAGD में टूट के बाद Mehbooba Mufti और Omar Abdullah का बड़ा बयान – News
Jammu Kashmir News Today | जम्मू कश्मीर में टूट गया INDIA Alliance. Nation Conference ने सीट देने से इनकार कर दिया है। टूटने की वजह उमर अब्दुल्लाह और महबूबा मुफ्ती को बताया । नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला के बयान पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उमर अब्दुल्ला ने खुद कहा कि वे गठबंधन में नहीं हैं। हम चाहते थे कि PAGD जारी रहे लेकिन हर कोई जानता है कि इस PAGD को किसने खत्म किया। हम कांग्रेस से बात करेंगे क्योंकि हम INDIA गठबंधन में हैं। PAGD एक लोकतांत्रिक गठबंधन था लेकिन जिस तरह से यह बिखरा है वह बहुत निराशाजनक है।
9. बिहार कांग्रेस का गिरेगा एक और विकेट? इस MLA की मांग से राहुल और खरगे भी हो जाएंगे परेशान
कांग्रेस में सबकुछ सही नहीं चल रहा है। बगावत के सुर फिर उठने लगे हैं। इस बार बिहार कांग्रेस की एमएलए प्रतिमा दास (Pratima Das) ने कुछ ऐसी मांग रख दी है कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे भी परेशान हो सकते हैं।
अखिलेश सिंह को कार्यकर्ताओं की कौन कहे, विधायकों से भी मिलने का समय नहीं है।
उन्होंने शनिवार को यहां कहा कि विधान परिषद में कांग्रेस के किसी सदस्य के मनोनयन नहीं होने से कार्यकर्ताओं में निराशा है।कांग्रेस के चार विधायक होते थे, उस समय भी परिषद में भागीदारी मिलती थी।
10. चीन की मदद से ब्रिक्स का सदस्य बनना चाहता है पाकिस्तान, पुतिन ने दिया झटका, जानें क्यों भारत कर रहा विरोध
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ब्रिक्स देशों के समूह में शामिल होना चाहता है, इसके लिए उसकी ओर से इसके लिए बीते साल आधिकारिक तौर पर आवेदन भी किया जा चुका है। पाकिस्तान की नजर इस साल होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में सदस्यता हासिल करने पर है। ये सम्मेलन रूस के कजान शहर में अक्टूबर मे होने जा रहा है। पाकिस्तान के आवेदन को चीन से समर्थन मिल रहा है लेकिन संगठन के दो और स्थायी सदस्यों भारत और रूस का रुख पाकिस्तान के लिए नरम नहीं है। ऐसे में चीन की कोशिश के बावजूद भारत और रूस की वजह से पाकिस्तान की कोशिशें बेकार होती दिख रही हैं।






Total Users : 13156
Total views : 32004