[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

Toethar News प्रधानमंत्री सड़को पर ओवरलोड वाहनों की वजह से बढ़ा दुर्घटना का खतरा

रीवा ज़िले के तराई आंचल की ग्रामीण सड़को पर इन दिनों ओवरलोड वाहन रात दिन बराबर दौड़ रहे है जो सतना से जादुआ घाट और सिरमौर से बरदहा घाट से उतरकर अतरैला रामबाग की ग्रामीण सड़को से बरगड़ उत्तरप्रदेश की ओर प्रवेश करतें हैं जिस पर तराई आंचल के समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह ने कड़ी आपत्ति जताते हुए जिला कलेक्टर प्रतिभा पाल से इन ओवरलोड वाहनों के आवा जाही पर रोक लगाने की बात कहीं है आपको बता दे कि रामबाग से बरगङ सड़क मार्ग जो ग्रामीण सड़क की परिधि में आता है जिसमे ओवर लोड वाहनों के आने जाने से पूरी सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है वहीं अब आम जनता में दुर्घटना का भय भी बना रहता है वही ओवरलोड वाहनों की वजह से बड़ी दुर्घटना किसी भी दिन घट सकती है इस मामले को लेकर पनवार पुलिस से ग्रामीणों ने शिकायत की लेकिन पुलिस केवल कालम पूर्ति में लगी रही और वाहनों के आवा जाही पर कोई रोक नही लग पाई है वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अगर इस मुद्दे पर जिला प्रशासन ध्यान नहीं देता है तो ग्रामीण जनता चक्का जाम करने के लिए बाध्य होगी.

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores