Toethar News: नगर परिषद त्यौंथर पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा, हितग्राहियों से जनप्रतिनिधियों ने की बातचीत

0
397

त्यौंथर भारत सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा हर जिले तहसील गांव गांव पहुुंच रही है इस यात्रा में अधिकारी जनप्रतिनिधि हितग्राहियों से बात कर सरकार की योजनाओं को बताते हैं तो वहीं भारत सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा त्यौंथर नगर परिषद पहुंची , जहां यात्रा में चल रही वहां का स्वागत स्थानीय महिलाओं के द्वारा कलश दिखाकर किया गया यात्रा के कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि ने महानपुरुषों के माल्यार्पण के साथ शुरू की ,कार्यक्रम में नगर परिषद के द्वारा प्रदान किए गए लाभन्वित हितग्राहियों को प्रशस्ति पत्र देकर मुख्यातिथि ने सम्मानित किया इसी के साथ भारत सरकार की सबसे बड़ी योजना स्वच्छ भारत मिशन में लगे सफाई कामगारों को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों का वितरण कर नगर परिषद अध्यक्षा कृष्णावती शुक्ला ने पात्र हितग्राहियों से बात कर अन्य योजनाओं के बारे में बताया एवं मौके पर उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को हितग्रहियों को सभी योजनाओं के लाभ ज्यादा से ज्यादा मिल सके इसके लिए सही टीम गठित कर कार्य करने के लिए निर्देशित किया

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता एवम वार्ड क्रमांक 01 के पार्षद विद्यासागर शुक्ल ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य भारत सरकार की संचालित सभी योजनाओं को पंक्ति में बैठे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प है विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए एक गाड़ी चलाई जा रही है जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन एवम भारत सरकार की चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया जाता है कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार के कई योजनाओं का कैंप लगाकर वंचित हितग्राहियों को लाभ देने का कार्य भी किया जा रहा है कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने पात्र हितग्राहियों से योजनाओं के लाभ के बारे में चर्चा किया एवं मौके पर उपस्थित नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं अन्य कर्मचारियों को योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ देने के लिए निर्देशित कहा।।

भारत विकसित संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद की अध्यक्ष कृष्णावती शुक्ला एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता बबलू मिश्रा उपाध्यक्ष के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि सुशीलचंद् शुक्ला बच्चा ,नगर परिषद के सभी वार्ड पार्षद ,मुख्य नगर परिषद अधिकारी आनंद श्रीवास्तव, अभियंत्री आशुतोष तिवारी ,स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की टीम , सीएससी सेंटर से शिवम तिवारी ,महिला बाल विकास की सुपरवाइजर ज्योत्सना सिंह , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , नगर परिषद के कर्मचारियों के साथ नगर के अन्य जिम्मेदार लोगों की उपस्थिति रही।
: अनुपम अनूप।

1000014845

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here