*1* पीएम मोदी ने चेन्नई में खेलों इंडिया का किया उद्घाटन, बोले- यह एक भारत-श्रेष्ठ भारत की सच्ची भावना का प्रदर्शन।
*2* कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के लिए उस समय असहज स्थिति पैदा हो गई जब एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान मोदी-मोदी के नारे लगने लगे,इस पर पीएम मोदी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि ऐसा होता रहता है. इसके बाद सिद्धारमैया भी मुस्कुराए।
*3* कर्नाटक में अमेरिकी विमान विनिर्माता बोइंग के नए वैश्विक इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी केंद्र परिसर का उद्घाटन करने के दौरान पीएम मोदी और सीएम सिद्धारमैया मौजूद थे,दरअसल, अत्याधुनिक बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर परिसर करीब 1,600 करोड़ रुपये की लागत से 43 एकड़ जमीन पर बना है।
*4* प्राण-प्रतिष्ठा से 3 दिन पहले रामलला की पहली तस्वीर, 4.5 फीट की प्रतिमा, इस पर विष्णु के 10 अवतार; ॐ, स्वास्तिक, शंख-चक्र भी मौजूद।
*5* राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा, CJI समेत 5 जजों को न्योता, गेस्ट लिस्ट में 8 हजार चुनिंदा लोग; इनमें अंबानी, अमिताभ, अमजद अली और अल्लु अर्जुन शामिल।
*6* भारत जोड़ो न्याय यात्रा का सातवां दिन, आज अरुणाचल पहुंचेगी, राहुल बोले- भाजपा और RSS दिल्ली से हिंदुस्तान पर शासन करना चाहते हैं।
*7* दिल्ली में गणतंत्र दिवस तक रोज 2 घंटे फ्लाइट बैन, विमानों के टेकऑफ-लैंडिंग पर रोक रहेगी; वायुसेना और राज्यपाल-मुख्यमंत्रियों की उड़ानों को छूट।
*8* कांग्रेस एक देश, एक चुनाव का विरोध करती है, खड़गे बोले- इसके लिए संविधान की मूल संरचना को बदलना होगा।
*9* इस महीने इंतजार कीजिए नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी पर पशुपति पारस का बड़ा बयान।
*10* इंडिया’ गठबंधन में सीट बंटवारे में देरी के बीच मुलाकातों का दौर, बंगाल में ममता बनर्जी ने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन।
*11* राम मन्दिर: महाराष्ट्र में 22 जनवरी को होगा पब्लिक हॉलिडे, शिंदे सरकार ने लिया फैसला।
*12* मराठा आरक्षण को लेकर मनोज जरांगे का विरोध मार्च, कहा- मराठाओं को मूर्ख बना रही महाराष्ट्र सरकार, इस बार हम आरक्षण लेकर रहेंगे।
*13* जोधपुर में कुत्ते के डर से भागे भाई-बहन, ट्रेन से कटे; स्कूल से लौट रहे थे, शुक्रवार दोपहर को माता के थान बनाड़ कैंट पर यह हादशा हुआ।
*14* भारत को 2042 तक 2500 नए विमानों की होगी आवश्यकता, डैरेन हल्स्ट ने मालवाहक बेड़े में भी बढ़ोतरी की जताई संभावना।
*15* जापान के स्पेसक्राफ्ट ‘मून स्नाइपर’ की चंद्रमा पर सफल लैंडिंग, ऐसा करने वाला पांचवां देश बना।
*16* पहाड़ों पर नहीं गिरी बर्फ, मैदान में बर्फीली हवा ने बढ़ाई ठंड; 24 जनवरी के बाद मिल सकती है राहत।
*17* प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर रिलायंस ने किया छुट्टी का एलान, 22 जनवरी को बंद रहेंगे सभी ऑफिस।
अनुपम अनूप
Today’s top breaking News on one click check here
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores






Total Users : 13156
Total views : 32004