Home विन्ध्य प्रदेश Rewa TOP TEN NEWS आज के ताज़ा समाचार Latest Samachar in Hindi of mp

TOP TEN NEWS आज के ताज़ा समाचार Latest Samachar in Hindi of mp

0
TOP TEN NEWS आज के ताज़ा समाचार Latest Samachar in Hindi of mp

01. कक्षा 12वीं में 70% से अधिक नंबर लाने वाले प्रदेश के सभी बच्चों को 26 जुलाई को लैपटॉप दिए जाएंगे: CM, 26 जुलाई को रीवा आएंगे मुख्यमंत्री गुढ़ में करेंगे रोड शो, बदवार से रीवा तक निकाली जाएगी विकास यात्रा.

02. सुपर 100 परीक्षा में शासकीय मार्तंड हाई सेकेंडरी क्रमांक 1 रीवा के छात्र वेद बाजपेई सुपुत्र संजय बाजपेई ने 16000 छात्रों प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर रीवा का गौरव बढ़ाया, सरकारी विद्यालयों के छात्रों के लिए neet jee clat की तैयारी के लिए सुपर हंड्रेड योजना शुरू की गई है.

03. आनलाइन ऋण उपलब्ध कराने वाले अवैध एप को बंद कराने की होगी सिफारिश, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ली बैठक, लोगों को साइबर अपराध से बचाने के दिए निर्देश। सीएम ने कहा, लोगों को साइबर अपराध से बचाने पुलिस अभियान चलाए, एप का संचालन करने वालों की धरपकड़ की जाए, 90 एप पर प्रतिबंध लगा चुकी है भारत सरकार.

04. उज्जैन में महाकाल दर्शन के लिए पहुंची पूर्व सीएम उमा भारती ने बीजेपी नेताओं को क्या दी नसीहत, इंदौर में पुलिस ने ईसाई मिशनरी को लेकर मांगी गुप्त जानकारी, पूछा- क्या ये धर्म परिवर्तन कर रही हैं, इंदौर में पूर्व कलेक्टर के घर हथियारबंद बदमाशों ने बंधक बनाकर की लूट.

05. नशीले पदार्थो का होगा खात्मा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूरे देश में एक साथ नशीले और मादक पदार्थों का करवाएंगे विनष्टीकरण। सतना जिले के रामपुर की सीमेंट फैक्ट्री में आग के हवाले किया जाएगा जिले का जब्त गांजा। एनआईसी से होगा लाइव। आज है ड्राई रन। DIG, पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में होगा ड्राई रन.

06. शव को निकालने के दौरान नर्मदा नदी में डूबे टीआई, हुई मौत जामनेर नदी में युवक के डूबने की सूचना मिलने पर टी आई स्वयं नदी में उतरे थे पहली बार में तो वहां बाहर निकल आए थे किंतु जब वह दूसरी बार नीचे उतरे तो वापस जीवित नहीं लौटे। जामनेर नदी से शव को निकालने के दौरान नेमावर टीआई राजाराम वास्कले नदी में डूबे, टीआई राजाराम वास्कले को तत्काल हरदा रेफर किया गया था रेफर, उपचार के दौरान थाना प्रभारी का निधन।

07. MPPSC की होने वाली मुख्य परीक्षा में सतना जिले के मुख्य पर्यवेक्षक एस एन रूपला ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया।राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 17 से 22 जुलाई तक शासकीय व्यंकट क्रमांक एक उत्कृष्ट विद्यालय सतना में आयोजित की जायेगी।

08. सतना जिला को मिला एक नया थाना रैगांव चौकी को रैगांव थाना बनाया गया, अब कलेक्टर के पास थाने का परिसीमन के लिए भेजे गए का दस्तावेज।

09. आदिवासी वोट बैंक को साधने के लिए कांग्रेस पार्टी सीधी जिले से 19 जुलाई से निकालेगी आदिवासी स्वाभिमान यात्रा, 17 जिलों कि 36 विधानसभा से होकर गुजरेगी यात्रा, 7 अगस्त को झाबुआ में होगा यात्रा का समापन। यात्रा सीधी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, डिंडौरी मंडला,छिंदवाड़ा,खंडवा, सेंधवा, नेपानगर, बड़वानी, झाबुआ सहित 17 जिलों में जाएगी यात्रा। 8 अगस्त को मध्यप्रदेश दौरे पर होंगे राहुल गांधी, ब्यौहारी में करेंगे विशाल जनसभा को संबोधित।

10. जवा ब्रेकिंग चरपनिहन पूर्वा में नीवा सरपंच अमरजीत कोल के साथ दबंग के द्वारा टांगे से किया गया प्रहार। हाथ पैर और सिर में आई गहरी चोटे मौके पर पहुंची जवा पुलिस जवा से रीवा के लिए किया गया रेफर.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here