Today Top News: सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

0
86

1 प्रधानमंत्री मोदी 2-3 जनवरी को तमिलनाडु, लक्षद्वीप और केरल का दौरा करेंगे।

2 भारत में नए साल 2024 का आगाज, नई दिल्ली से लेकर गोवा तक जश्न में डूबे लोग

3 श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर पहली बार मनाया नए साल का भव्य जश्न, देर रात तक रही रौनक

4 2024 में राजनीति, खेल, विज्ञान, सिनेमा, अध्यात्म की दुनिया में बहुत खास होने वाला है। साल की शुरुआत में ही अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का उद्घाटन होगा। वहीं लोकसभा चुनाव के साथ इस साल आठ राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं।

5 BJP के ल‍िए ‘लकी’ साबित हुआ 2023, ह‍िंदीभाषी राज्‍यों में लहराया परचम, आम चुनाव के लिए सजा दिया मंच।

6 2024 आम चुनाव: अभी यह अंगड़ाई, फरवरी से शुरू होगी बड़ी लड़ाई; NDA-INDIA ने तेज की तैयारियां।

7 2024 में ‘राम’ से होगा विपक्ष का मुकाबला; ‘मोदी की गारंटी’ , ‘कमंडल में मंडल’ से भाजपा को जीत की उम्मीद।

8 विदेशों में आतंक फैलाने वालों पर NIA का ऐक्शन, 43 संदिग्धों की हुई पहचान; टूटेगी खालिस्तान की कमर

9 ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ से भी ज्यादा लोकप्रिय है पीएम मोदी की ‘मन की बात’, त्रिपुरा के सीएम का बड़ा दावा।

10 अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के नाम पर पैसा ठगने का हो रहा प्रयास, विहिप ने लोगों को सचेत किया

11 राम मंदिर में 44 दरवाजे, 14 सोने से जड़े, गर्भगृह तक लिफ्ट से पहुंचेंगे बुजुर्ग

12 3 महीने में 4.13 लाख करोड़ कर्ज लेंगे सभी राज्य, नई सरकार वाले राज्य उधार लेने में आगे; MP-राजस्थान और छत्तीसगढ़ टॉप-10 में शामिल

13 IIT-BHU की छात्रा से गैंगरेप के तीनों आरोपी अरेस्ट, सभी BJP IT सेल के मेंबर; कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा।

14 सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा 31 दिसंबर, नए साल के पहले दिन येलो अलर्ट जारी, सर्द हवा से बढ़ेगी ठंड।
: अनुपम अनूप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here