टीकमगढ़ पुलिस विभाग द्वारा आज टीकमगढ़ शहर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत प्रातः जागरूकता वाहन रैली निकाली गई। रैली में अधिकारी और जवान शामिल हुए। पुलिस लाइन ग्राउंड में एडिशनल एसपी श्री सीताराम ससत्या ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत निकाली गई जागरूकता रैली में पुलिस के जवान हाथों में स्लोगन की तख्तियां लेकर निकले। पुलिस लाइन से शुरू होकर रैली सिविल लाइन रोड होते हुए मुख्य बाजार पहुंची। इसके बाद गांधी चौराहा, पुराना बस स्टैंड, अंबेडकर चौराहा, जेल रोड होते हुए एसपी दफ्तर के पास रैली का समापन किया गया।
एडिशनल एसपी श्री ससत्या ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आगामी 7 दिनों तक जिले भर के थानों में चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की जाएगी।







Total Users : 13156
Total views : 32004