टीकमगढ़ के मेला ग्राउंड में चल रहे RSBPL क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में पत्रकार11 और एडवोकेट11 के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। बेहद रोमांचक मुकाबले में पत्रकार इलेवन ने अन्ततः एडवोकेट इलेवन को 6 विकेट से मैच अपने नाम किया। मैच में एडवोकेट इलेवन के कप्तान बहादुर सेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद टीम ने निर्धारित 12 ओवर खेलते हुए सारे विकेट गवाकर 86 रन बनायें।जबाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पत्रकार इलेवन की टीम ने ये मुकाबला 6 विक्केट रहते ही 11 ओवर में जीत हासिल कर ली।







Total Users : 13152
Total views : 31999