टीकमगढ़ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशन में आज जिले में निर्वाचन नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का अंतिम प्रकाशन किया गया। संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय जैन ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अंतिम मतदाता सूची की मुद्रित प्रति एवं सॉफ्टकॉपी प्रदान की। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि श्री जिनेन्द्र घुवारा, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि श्री देवेन्द्र कुमार नापित, बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि श्री रविन्द्र कुमार अहिरवार सहित निर्वाचन कार्यलय के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।







Total Users : 13156
Total views : 32004