[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

TIKAMGARH : अनु.जाति बालक महाविद्यालय छात्रावास ढोंगा टीकमगढ़ में विधिक साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन

टीकमगढ़ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टीकमगढ़ श्री हितेन्द्र सिंह सिसौदिया के मार्गदर्शन आज शासकीय अनु. जाति बालक महाविद्यालय छात्रावास ढोंगा टीकमगढ़ में विधिक साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विनोद कुमार पाटीदार ने उपस्थित बालकों को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतो पर चलने के लिए प्रेरित किया और कहा कि मौलिक अधिकार और कर्त्तव्य एक सिक्के के दो पहलू होते हैं मौलिक कर्त्तव्यों को देशभक्ति की भावनाओं को बढ़ावा देने तथा भारत की एकता को बनाए रखने के लिए भारत के सभी नागरिकों को नैतिक दायित्वों के रूप में परिभाषित किया गया है। संविधान के चर्तुभाग में वर्णित कर्त्तव्य में व्यक्तियों और राष्ट्र से संबंधित हैं।

इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी टीकमगढ़ श्री बृजेन्द्र सिंह भदौरिया ने उपस्थित युवाओं को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं जिसमें विधिक सहायता, विधिक सलाह तथा 11 फरवरी 2023 को आयोजित नेशनल लोक अदालत, मध्यस्थता योजना, पैरालीगल वॉलेटियंर्स योजना, लीगल एड़ क्लीनिक योजना, ग्राम विवाद विहीन योजना, महिला एवं बाल सुरक्षा इकाई, मध्यप्रदेश अपराध पीड़ित प्रतिकर योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में छात्रावास के प्रबंधक श्री मुकेश प्रजापति एवं विधिक सहायक श्री कैलाश नारायण मिश्रा के साथ-साथ बडी संख्या में शासकीय अनु. जाति बालक महाविद्यालय के युवा छात्र उपस्थित रहे।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores