टीकमगढ़ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टीकमगढ़ श्री हितेन्द्र सिंह सिसौदिया के मार्गदर्शन आज शासकीय अनु. जाति बालक महाविद्यालय छात्रावास ढोंगा टीकमगढ़ में विधिक साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विनोद कुमार पाटीदार ने उपस्थित बालकों को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतो पर चलने के लिए प्रेरित किया और कहा कि मौलिक अधिकार और कर्त्तव्य एक सिक्के के दो पहलू होते हैं मौलिक कर्त्तव्यों को देशभक्ति की भावनाओं को बढ़ावा देने तथा भारत की एकता को बनाए रखने के लिए भारत के सभी नागरिकों को नैतिक दायित्वों के रूप में परिभाषित किया गया है। संविधान के चर्तुभाग में वर्णित कर्त्तव्य में व्यक्तियों और राष्ट्र से संबंधित हैं।







Total Users : 13156
Total views : 32004