क्या कभी आपने सोचा है कि जिसे बलि देने ले जाया जा रहा है, वो बच जाए… लेकिन ले जाने वाले खुद बली चढ़ जाएं? मध्यप्रदेश के जबलपुर ज़िले से एक ऐसा ही रहस्यमयी और दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जहां एक बकरा तो बच गया… लेकिन उसे देवता के सामने चढ़ाने जा रहे चार लोग नदी में डूबकर अपनी जान गंवा बैठे। इस दुर्घटना ने ना सिर्फ चौकीताल गांव को मातम में डुबो दिया, बल्कि एक गहरा सवाल भी खड़ा कर दिया—क्या आस्था और परंपरा के नाम पर हम खुद को अनजाने खतरों में झोंक रहे हैं?
जबलपुर के चरगवां थाना क्षेत्र के एक पुल पर गुरुवार की दोपहर तकरीबन 3:30 बजे तेज़ रफ्तार से आती एक कार रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नदी में गिर गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नदी से बाहर निकाला गया और तुरंत जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
घटना को और रहस्यमयी बनाता है एक बकरा — जो उसी कार में था और इस हादसे में पूरी तरह सुरक्षित बच निकला। अधिकारी बताते हैं कि ये लोग पास के एक ग्रामीण देवता को प्रतीकात्मक बलि देने जा रहे थे। ये कोई सामान्य यात्रा नहीं थी, बल्कि एक धार्मिक अनुष्ठान के तहत जा रहे थे सभी। मृतक और घायल सभी एक ही समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। पुलिस को शक है कि यह बलि प्रथा किसी विशेष अवसर या मान्यता से जुड़ी हो सकती है, लेकिन फिलहाल घायलों की हालत ऐसी नहीं कि वे कोई बयान दे सकें।
हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग चौकीताल गांव के निवासी थे। मरने वालों में किशन पटेल (35), महेंद्र पटेल (35), सागर पटेल (17) और राजेंद्र पटेल (35) शामिल हैं। वहीं घायल हुए मनोज प्रताप (35) और जितेंद्र पटेल लोधी (36) जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं।
गांव में मातम का माहौल है, हर आंख नम है, और हर जुबां पर सिर्फ एक ही बात—क्यों? क्या ये किस्मत थी या किसी पुरानी परंपरा का अंधा अनुसरण?
चरगवां थाना प्रभारी अभिषेक प्यासी ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतकों के परिवारों को सूचना दे दी गई है। पुल जिस पर हादसा हुआ, वह जबलपुर शहर से लगभग 45 किलोमीटर दूर स्थित है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और बचे हुए घायलों के बयान का इंतज़ार कर रही है, ताकि हादसे के पीछे की पूरी सच्चाई सामने आ सके।






Total Users : 13154
Total views : 32002