[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

thekhabardarnews; MP में फिर बंद होने जा रहे स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

भोपाल मध्यप्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 22 से 27 अक्टूबर तक करीब छह दिन तक बंद रहेंगे इस सम्बन्ध में स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए है दशहरे के बाद जारी हुए इस आदेश से बच्चों से लेकर शिक्षको तक सभी के चेहरे पर ख़ुशी की लहर छाई है

जानकारी के मुताबिक, स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश में दीपावली अवकाश की घोषणा कर दी है, जिसके तहत अब प्रदेश के सभी स्कूलो में 22 से 27 अक्टूबर तक छह दिन का पूर्ण अवकाश रहेगा इन दिनों में बच्चो से लेकर शिक्षको तक किसी को भी स्कूल जाने की टेंसन नहीं रहेगी
ये महीने सभी के लिए मौज मस्ती भरा रहेगा क्योकि इस महीने में सभी को जमकर छुट्टियाँ मिल रही है
आइये जानते है और कितने दिन रहेगी इस महीने में स्कूल की छुट्टियाँ

इस महीने सभी को 9 अक्टूबर, 16 अक्टूबर, 23 अक्टूबर और 30 अक्टूबर को रविवार का अवकाश भी मिलेगा इस प्रकार आने वाले दिनों में करीब 10 दिन की छुट्टिया तो आसानी से मिल ही रही है अगर कोई बच्चा या शिक्षक रविवार देखकर एक दो दिन की छुट्टी और भी ले ले, तो उसे 8-10 दिन का छुट्टी मिल जाएगी

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores