[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

thekhabardarnews; हेलमेट नहीं तो शराब नहीं; शहर मे बने चर्चा का विषय, शराब विक्रेताओं ने दुकानों मे लगाए पोस्टर

वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य है। ट्रैफिक पुलिस के स्लोगन को आबकारी विभाग भी आगे बढ़ा रही है। जबलपुर के शराब विक्रेताओं ने निर्णय दिया है कि जो भी व्यक्ति हेलमेट नहीं लगाएगा उसे शराब नहीं दी जाएगी। जबलपुर शहर की अधिकतर शराब दुकानों के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें लिखा है कि “हेलमेट नहीं तो शराब नहीं” वही शराब दुकानों लगे पोस्टर के माध्यम से यह भी बताया गया है कि हेलमेट पहनना अनिवार्य है, जो व्यक्ति हेलमेट नहीं पहनेगा उसे शराब नहीं दी जाएगी। शराब दुकानों के इस निर्णय के बाद अब शराब के शौकीन हेलमेट लगाकर शराब खरीदने दुकान पहुंच रहे हैं।

दरअसल बीते दिनों ट्रैफिक एएसपी प्रदीप शेनड़े ने हाई कोर्ट के निर्देश पर हेलमेट को लेकर कार्रवाई करना शुरू कर दिया था। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस के सहयोग के लिए आबकारी विभाग भी आगे आ गया। जबलपुर शहर की अधिकतर दुकानों में पोस्टर लगाए गए हैं जिसको लेकर ना चाहते हुए भी शराब के शौकीन हेलमेट लगाकर शराब लेने पहुंच रहे हैं।

“हेलमेट नहीं तो शराब नहीं” यह सूचना जबलपुर मे चर्चा का विषय बन रही है। वहीं अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग भी लगातार कार्यवाही कर रहा है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर जबलपुर आबकारी विभाग ने 2 अक्टूबर से लेकर आज तक तकरीबन 174 केस अवैध शराब के बनाए हैं, साथ ही सैकड़ों लीटर शराब भी जप्त की है।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores