[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

thekhabardarnews; सीएम ने सतना में 280 करोड़ के विकास कार्यों का किया शिलान्यास, पीएम वर्चुअल जुड़ेंगे:MP के 4 लाख परिवार करेंगे गृह प्रवेश

मध्य प्रदेश के साढ़े 4 लाख परिवार अपने नए घर में दीपावली मनाएंगे।​ सीएम शिवराज सिंह चौहान धनतेरस (शनिवार) पर पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में ​प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इन्हें गृह प्रवेश करवाएंगे। कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने 280 करोड़ 13 लाख 47 हजार के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। सीएम ने मंच पर ही कन्या पूजन किया। मुख्य कार्यक्रम में पीएम मोदी वर्चुअली हितग्राहियों से बात करेंगे।

प्रदेश में इस साल 1 अप्रैल से अब तक 4 लाख 51 हजार प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) का निर्माण हुआ है। सतना जिले में 24 हजार 466 आवास तैयार हुए हैं। इनमें अमरपाटन के 2960, मैहर के 4691, मझगवां के 3315, नागौद के 3266, रामनगर के 1839, रामपुर बघेलान के 3709, सतना सोहावल के 2453 और उचेहरा विकासखंड के 2233 लोग गृह प्रवेश करेंगे।

सीएम शिवराज सिंह चौहान का फूल देकर किया स्वागत। इस दौरान आदिवासी नृत्य भी हुआ।

सीएम शिवराज सिंह चौहान का फूल देकर किया स्वागत। इस दौरान आदिवासी नृत्य भी हुआ।

मुख्य कार्यक्रम के लिए सतना में एक बड़ा मंच बनाया गया है।

मुख्य कार्यक्रम के लिए सतना में एक बड़ा मंच बनाया गया है।

सतना में 1 लाख 24 हजार आवास पूरे हुए

सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाड़े ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक एक लाख 214 आवास बन चुके हैं। 2016-17 से 2021-22 तक 1 लाख 28 हजार 50 आवासों बनाने का लक्ष्य रखा गया था। इनमें 1 लाख 27 हजार 345 आवास परिवारों को स्वीकृत किए जा चुके हैं। 1 लाख 26 हजार 939 आवासों की पहली किस्त भी जारी हो चुकी है। अप्रैल 2022 में 1964 आवास, मई 2022 में 3258 आवास, जून में 2912, जुलाई में 4816, अगस्त में 3994, सितंबर 2022 में 4106 और 20 अक्टूबर तक 3416 आवास बनकर तैयार हो चुके हैं।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली छात्राओं को भी बुलाया गया है। ये यहां सीएम का स्वागत करेंगी।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली छात्राओं को भी बुलाया गया है। ये यहां सीएम का स्वागत करेंगी।

विकासखंडवार स्थिति…

विकासखंडवार स्थिति में जनपद अमरपाटन में अब तक 11 हजार 713, आवास मैहर में 18 हजार 650, मझगवां में 14 हजार 171, नागौद में 11 हजार 944, रामनगर में 9029, रामपुर बघेलान में 13 हजार 724, सोहावल सतना में 10 हजार 411 और उचेहरा विकासखंड में 10 हजार 572 आवास पूरे किए जा चुके हैं।

सीएम के कार्यक्रम से पहले कांग्रेसी हिरासत में…

सतना में आयोजित पीएम आवास के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सीएम का विरोध करने जा रहे कांग्रेसियों के पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार, युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता सीएम को काले झंडे दिखाने की तैयारी में थे। पुलिस ने फिलहाल कार्यकर्ताओं को अभिरक्षा में लिया है।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores