रीवा जिले के सोहागी घाटी में 15 यात्रियों की मौत के एक सप्ताह बाद कलेक्टर मनोज पुष्प ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी कर दिए है। 21 अक्टूबर की रात हुई दुर्घटना में मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डालने के लिए जांच अधिकारी अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह को बनाया है।
कलेक्टर ने कहा है कि अपर कलेक्टर मौके पर जाकर जबलपुर-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर हुई दुर्घटना के कारण व उत्तरदायी तत्वों की जांच करेंगे। टेक्निकल फॉल्ट से लेकर, हाईवे की भौगोलिक स्थिति सहित अन्य विषयों की रिपोर्ट तैयार कर 15 दिन में कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे।
यह होंगे जांच के मानक
कलेक्टर ने बताया कि अपर जिला दण्डाधिकारी जांच के दौरान सड़क सुरक्षा मानक, बस संचालक, सुरक्षित बस संचालन नियमों पर टीप, उनका पुन: परीक्षण कर सुधारात्मक सुझाव देंगे। वह वाहन मालिक, ट्रांसपोर्टर के माध्यम से दुर्घटना की भूमिका की जांच करेंगे। यह भी देंखेंगे कि दुर्घटना सामान्य है या प्राकृतिक, मानव जनित चूक का परिणाम व अपना अभिमत देंगे। जांच के समय भविष्य में ऐसी दुर्घटना न हो। ऐसे उपाय और सुझाव देगे।
ये है मामला
बता दें कि 21 अक्टूबर की रात नेशनल हाईवे 30 स्थित रीवा-प्रयागराज मार्ग में सोहागी पहाड़ उतरते समय बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस दुर्घटना में 15 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 30 लोग घायल हो गए। 8 श्रमिक बीते दिन तक संजय गांधी अस्पताल में भर्ती थे। हादसे की गूंज भोपाल-लखनऊ से लेकर दिल्ली तक पहुंची। यह स्लीपर बस हैदराबाद से चलकर गोरखपुर जा रही थी। जिसमे 70 यात्री सवार थे। घाट उतरे समय ब्रेक फेल हो गया। जिससे बस पीछे से ट्रेलर में जा घुसी। रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन सुबह होते-होते भीषण मंजर में बदल गया था।
जांच के लिए समिति गठित
कलेक्टर ने सोहागी पहाड़ में हुए सड़क हादसे की जांच को लेकर समिति का गठन किया है। उक्त समिति में त्योंथर के अनुविभागीय दण्डाधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, एमपीआरडीसी, राजेन्द्र प्रसाद तिवारी प्रोफेसर हेड सिविल इंजीनियर कॉलेज को समिति का सदस्य बनाया है। कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि उक्त समिति 10 दिवस में अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
संभागायुक्त व एडीजीपी पहुंचे घटनास्थल
सोहागी दुर्घटना को लेकर संभागायुक्त अनिल सुचारी, एडीजीपी केपी वेंकटेश्वर राव गुरुवार की शाम निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने 15 लोगों की जान लेने वाली मौत की घाटी को पास में जाकर देखा है। निरीक्षण के दौरान सोहागी पहाड़ पर टेक्निकल फॉल्ट का मौका मुआयना किया। इस दौरान राजस्व, पुलिस व परिवहन विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे।