thekhabardarnews; दीपावली पर जयपुर में बनाया डिज्नीलैंड, देखें PHOTO: भगवान शिव ने गणेशजी को हाथ में उठाया; त्रिपोलिया में तैयार हुई दूसरी सरगासूली

0
221

जयपुर में दीपावली पर अमेरिका के डिज्नीलैंड से लेकर भगवान की थीम पर बाजारों को सजाया गया है। रोशनी को देखने के लिए जयपुरराइट्स के साथ ही टूरिस्ट पहुंच रहे हैं। दैनिक भास्कर भी आप लोगों के लिए दीपोत्सव की रोशनी का एरियल व्यू लेकर आया है। जिसे आप घर बैठे ही आसानी से देख सकते हैं।

जयपुर के प्रमुख बाजारों में भी यूनीक थीम पर लाइटिंग की गई है। इनमें किशनपोल बाजार को भगवान श्री कृष्ण की थीम पर सजाया गया है। वहीं जौहरी बाजार में माता लक्ष्मी और गणेश जी कमल के फूल पर बैठ जयपुराइट्स को दर्शन दे रहे हैं। वहीं चांदपोल बाजार में भगवान शिव अपने हाथ पर बिठाकर गणेश जी को खिलाते हुए नजर आ रहे हैं। जबकि छोटी चौपड़ पर अमेरिका का डिज्नीलैंड तैयार किया गया है। जहां कार्टून कैरेक्टर्स के विशालकाय स्टैच्यू लगाए गए हैं। त्रिपोलिया बाजार में मिनी सरगासूली भी बनाई गई है।

दीपावली के मौके पर जयपुर शहर के परकोटे को सतरंगी रोशनी से सजाया गया है। इस बार सांगानेरी गेट, न्यू गेट और अजमेरी गेट को रंगीन हाई मास्क लाइट से डेकोरेट किया गया है।

Untitled design 25

छोटी चौपड़ पर अमेरिका की तर्ज पर डिज्नीलैंड तैयार किया गया है। जहां फेमस कार्टून कैरेक्टर्स के साथ जयपुराइट्स जमकर सेल्फी ले रहे हैं।

Untitled design 26

दीपोत्सव के मौके पर दुल्हन की तरह सजे जयपुर को देखने के लिए हजारों की संख्या में शहरवासी सड़कों पर उमड़ गए हैं। इस दौरान चारदीवारी के प्रमुख बाजारों में कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जिसकी वजह से वाहन चालकों को 1 किलोमीटर दूरी तय करने के लिए भी 30 मिनट से ज्यादा का समय लगा।

Untitled design 27

चारदीवारी के चांदपोल बाजार में शिव जी और गणेश जी की झांकी सजाई गई है। जिसमें भगवान शिव के हाथ में गणेशजी चारों तरफ घूमते हुए नजर आ रहे हैं।

Untitled design 29

दीपोत्सव के मौके पर जयपुर शहर में की गई रोशनी और सजावट नाहरगढ़ से अंतरिक्ष के उल्का पिंड की तरह नजर आ रही है।

Untitled design 28

जयपुर के जौहरी बाजार को भगवान गणेश और महालक्ष्मी की थीम पर सजाया गया है। इस दौरान डिवाइडर पर कमल के फूल पर गणेश जी और लक्ष्मी जी 360 डिग्री पर घूमकर दर्शन दे रहे हैं।

Untitled design 30

दीपावली के मौके पर जयपुर शहर के मिर्जा इस्माइल रोड (एमआई रोड) पर 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

Untitled design 31

जयपुराइट्स एक साथ सरगासूली के दो रूप देख सकेंगे। किशनपोल बाजार में मुख्य दरवाजों के पास मिनी सरगासूली तैयार की गई है। इसे मुख्य सरगासूली की तर्ज पर ही बनाया और सजाया गया है।

Untitled design 32

ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदारों ने भी सजावट की है। जयपुर के जौहरी बाजार में एक दुकान की छत पर फूलों से 30 फीट ऊंचा ग्रीन लैंड बना दिया गया है।

Untitled design 33

जयपुर के चांदपोल पर गंगा-जमुनी तहजीब को कायम करते हुए तिरंगे की थीम पर सजावट की गई है। टूरिस्ट के लिए ये आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

Untitled design 34

जयपुर के प्रमुख मंदिरों में भगवान का अलौकिक श्रृंगार किया जा रहा है। मंदिर परिसर को भी रोशनी से सजाया गया है। भगवा रोशनी से नहाया वैशाली नगर स्थित अक्षरधाम मंदिर।

Untitled design 36

3 किलोमीटर लंबे एमआई रोड को हेरिटेज और नेचुरल लाइट्स से सजाया गया है। पांच बत्ती चौराहे पर सेल्फी पॉइंट भी बनाए गए हैं।

Untitled design 37

जौहरी बाजार स्थित LMB की दीवार पर 40 फीट ऊंची स्पेशल लाइट्स लगाई गई हैं। ग्राफिक्स के जरिए अलग-अलग डिजाइन बनाकर कस्टमर्स को रिझाने की कोशिश की जा रही है। पूरा शहर सतरंगी रोशनी में नहा गया है।

Untitled design 38

बड़ी चौपड़ पर लाइट फाउंटेन बनाया गया है। इसे देखकर ऐसा लगता है मानो रोशनी का फव्वारा चल रहा है। इस अनोखे नजारे को अपने कैमरे में कैद करने के लिए सेल्फी पॉइंट भी तैयार किए गए हैं।

Untitled design 39

जयपुर शहर के बापू बाजार, इंदिरा बाजार, नेहरू बाजार में LED लाइट्स से अनोखी रोशनी की गई है। इसे आसमान से देखने पर ऐसा लगता है कि दीपोत्सव पर रोशनी का रास्ता तैयार किया गया है।

Untitled design 40

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here