जयपुर में दीपावली पर अमेरिका के डिज्नीलैंड से लेकर भगवान की थीम पर बाजारों को सजाया गया है। रोशनी को देखने के लिए जयपुरराइट्स के साथ ही टूरिस्ट पहुंच रहे हैं। दैनिक भास्कर भी आप लोगों के लिए दीपोत्सव की रोशनी का एरियल व्यू लेकर आया है। जिसे आप घर बैठे ही आसानी से देख सकते हैं।
जयपुर के प्रमुख बाजारों में भी यूनीक थीम पर लाइटिंग की गई है। इनमें किशनपोल बाजार को भगवान श्री कृष्ण की थीम पर सजाया गया है। वहीं जौहरी बाजार में माता लक्ष्मी और गणेश जी कमल के फूल पर बैठ जयपुराइट्स को दर्शन दे रहे हैं। वहीं चांदपोल बाजार में भगवान शिव अपने हाथ पर बिठाकर गणेश जी को खिलाते हुए नजर आ रहे हैं। जबकि छोटी चौपड़ पर अमेरिका का डिज्नीलैंड तैयार किया गया है। जहां कार्टून कैरेक्टर्स के विशालकाय स्टैच्यू लगाए गए हैं। त्रिपोलिया बाजार में मिनी सरगासूली भी बनाई गई है।
दीपावली के मौके पर जयपुर शहर के परकोटे को सतरंगी रोशनी से सजाया गया है। इस बार सांगानेरी गेट, न्यू गेट और अजमेरी गेट को रंगीन हाई मास्क लाइट से डेकोरेट किया गया है।
छोटी चौपड़ पर अमेरिका की तर्ज पर डिज्नीलैंड तैयार किया गया है। जहां फेमस कार्टून कैरेक्टर्स के साथ जयपुराइट्स जमकर सेल्फी ले रहे हैं।
दीपोत्सव के मौके पर दुल्हन की तरह सजे जयपुर को देखने के लिए हजारों की संख्या में शहरवासी सड़कों पर उमड़ गए हैं। इस दौरान चारदीवारी के प्रमुख बाजारों में कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जिसकी वजह से वाहन चालकों को 1 किलोमीटर दूरी तय करने के लिए भी 30 मिनट से ज्यादा का समय लगा।
चारदीवारी के चांदपोल बाजार में शिव जी और गणेश जी की झांकी सजाई गई है। जिसमें भगवान शिव के हाथ में गणेशजी चारों तरफ घूमते हुए नजर आ रहे हैं।
दीपोत्सव के मौके पर जयपुर शहर में की गई रोशनी और सजावट नाहरगढ़ से अंतरिक्ष के उल्का पिंड की तरह नजर आ रही है।
जयपुर के जौहरी बाजार को भगवान गणेश और महालक्ष्मी की थीम पर सजाया गया है। इस दौरान डिवाइडर पर कमल के फूल पर गणेश जी और लक्ष्मी जी 360 डिग्री पर घूमकर दर्शन दे रहे हैं।
दीपावली के मौके पर जयपुर शहर के मिर्जा इस्माइल रोड (एमआई रोड) पर 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
जयपुराइट्स एक साथ सरगासूली के दो रूप देख सकेंगे। किशनपोल बाजार में मुख्य दरवाजों के पास मिनी सरगासूली तैयार की गई है। इसे मुख्य सरगासूली की तर्ज पर ही बनाया और सजाया गया है।
ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदारों ने भी सजावट की है। जयपुर के जौहरी बाजार में एक दुकान की छत पर फूलों से 30 फीट ऊंचा ग्रीन लैंड बना दिया गया है।
जयपुर के चांदपोल पर गंगा-जमुनी तहजीब को कायम करते हुए तिरंगे की थीम पर सजावट की गई है। टूरिस्ट के लिए ये आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
जयपुर के प्रमुख मंदिरों में भगवान का अलौकिक श्रृंगार किया जा रहा है। मंदिर परिसर को भी रोशनी से सजाया गया है। भगवा रोशनी से नहाया वैशाली नगर स्थित अक्षरधाम मंदिर।
3 किलोमीटर लंबे एमआई रोड को हेरिटेज और नेचुरल लाइट्स से सजाया गया है। पांच बत्ती चौराहे पर सेल्फी पॉइंट भी बनाए गए हैं।
जौहरी बाजार स्थित LMB की दीवार पर 40 फीट ऊंची स्पेशल लाइट्स लगाई गई हैं। ग्राफिक्स के जरिए अलग-अलग डिजाइन बनाकर कस्टमर्स को रिझाने की कोशिश की जा रही है। पूरा शहर सतरंगी रोशनी में नहा गया है।
बड़ी चौपड़ पर लाइट फाउंटेन बनाया गया है। इसे देखकर ऐसा लगता है मानो रोशनी का फव्वारा चल रहा है। इस अनोखे नजारे को अपने कैमरे में कैद करने के लिए सेल्फी पॉइंट भी तैयार किए गए हैं।
जयपुर शहर के बापू बाजार, इंदिरा बाजार, नेहरू बाजार में LED लाइट्स से अनोखी रोशनी की गई है। इसे आसमान से देखने पर ऐसा लगता है कि दीपोत्सव पर रोशनी का रास्ता तैयार किया गया है।