[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

thekhabardarnews: जबलपुर में बर्तनों में छिपकर बैठा था वुल्फ स्नेक, दीवारों पर चढ़ना इसकी खासियत; घर में निकला 50 दांत वाला सांप

सर्प विशेषज्ञ की बात सुनकर हैरान रह गए सभी…

सर्प विशेषज्ञ ने बताया कि इस सांप को वुल्फ स्नेक के नाम से जाना जाता है। इसके 50 दांत होते हैं, जो कि आरी जैसे नुकीले होते हैं। इसकी पकड़ इतनी मजबूत होती है कि जो भी शिकार इसकी पकड़ में आता है, वो दोबारा इसके मुंह से नहीं छूट पाता।

गजेंद्र ने बताया कि भले यह सांप जहरीला नहीं हो, पर अन्य सांपों की तरह यह डरता नहीं है, अगर इसके साथ छेड़खानी की जाए तो यह पीछे ना हटते हुए तुरंत ही हमला कर जवाब भी देता है। इस वुल्फ स्नेक का प्रिय भोजन छिपकली, मेंढक और चूहे हैं। यह घरों की दीवार पर भी आसानी से चढ़ जाता है। बारिश के समय इसका ठिकाना दीवारें या फिर बिल होते हैं, जहां इसे आसानी से भोजन मिल जाता है।

वुल्फ स्नेक के आरी जैसे नुकीले छोटे-छोटे दांत होते हैं। एक बार अगर इसकी पकड़ में शिकार आ जाए तो छूट नहीं पाता।- फाइल फोटो

जबलपुर के नेपियर टाउन में रहने वाले नायक परिवार के घर मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब खाना बनाते वक्त घर में सांप दिख गया। रोज की तरह संजना नायक किचन में काम कर रही थीं, तभी उन्हें कुछ आहट सुनाई दी। पलटकर देखा तो बर्तन स्टैंड में सांप बैठा दिखा। आनन-फानन में संजना ने पति कल्पक नायक को फोन लगाकर इस बारे में बताया।

घर में सांप निकलने पर सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को बुलाया गया। गजेंद्र ने बर्तनों के स्टैंड में बैठे सांप को देखा और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद उसे पकड़ लिया।”

कम होते जा रहे हैं वुल्फ स्नेक

इंग्लिश में वुल्फ स्नेक और हिंदी में गनेता के नाम से जाना जाने वाला यह सांप प्रकृति का संतुलन बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाता है। चूहे, छिपकली, मेंढक खाकर यह सांप प्रकृति को संतुलन में रखता है, हालांकि धीरे-धीरे इन सांपों की संख्या में कमी भी जरूर आ रही है। गजेंद्र दुबे ने बताया कि लोग सांप को देखते ही मार डालते हैं, हालांकि ये जहरीला नहीं होता है।

सर्प विशेषज्ञ ने बताया कि ये सांप जहरीला तो नहीं होता। लेकिन काफी आक्रामक होता है। किसी को देखकर पीछे नहीं हटता, बल्कि हमला कर देता है।

कुछ दिन पहले दतिया में एक छात्रा के स्कूल बैग से नागिन निकली थी। छात्रा ने स्कूल में किताबें निकालने के लिए जैसे ही बैग में हाथ डाला तो उसे सांप नजर आया। यह देखकर वह घबरा गई। उसने टीचर को इसकी जानकारी दी। टीचर ने तत्काल उसका बैग लेकर स्कूल से बाहर की ओर दौड़ लगा दी। बाहर बैग झटकने पर उसमें से दो फीट की नागिन निकली। घटना बड़ौनी कस्बे के शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में हुई थी। 

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores