Home देश thekhabardarnews; एंबुलेंस की मनमानी पर RTO का शिकंजा:रीवा SGMH कैंपस में परिवहन विभाग की दबिश, 9 एंबुलेंस का काटा चालान, तीन अन्य वाहन जब्त

thekhabardarnews; एंबुलेंस की मनमानी पर RTO का शिकंजा:रीवा SGMH कैंपस में परिवहन विभाग की दबिश, 9 एंबुलेंस का काटा चालान, तीन अन्य वाहन जब्त

0
thekhabardarnews; एंबुलेंस की मनमानी पर RTO का शिकंजा:रीवा SGMH कैंपस में परिवहन विभाग की दबिश, 9 एंबुलेंस का काटा चालान, तीन अन्य वाहन जब्त

रीवा जिले में शहर से देहात तक पुलिस व परिवहन विभाग का एक्शन जारी है। बीते कुछ दिनों से कलेक्टर मनोज पुष्प के पास एंबुलेंस चालकों की मनमानी करने की शिकायतें लगातार मिल रही थी। ऐसे में SGMH कैंपस के अंदर व बाहर खड़ी एंबुलेंस के दस्ताबेजों की जांच आरटीओ मनीष त्रिपाठी ने की। दुरुस्त रिकार्ड न मिलने पर 9 एंबुलेंस वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है। वहीं तीन अन्य वाहनों को जब्त किया गया है।

आरटीओ मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 9 नवंबर को कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देश पर परिवहन विभाग व परिवहन सुरक्षा स्क्वाड ने संयुक्त रूप से संजय गांधी अस्पताल में एंबुलेंसों के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाया। परिवहन विभाग के पास शिकायत आई थी कि मरीजों के परिजनों से निर्धारित किराया से ज्यादा रकम वसूल की जा रही है। ऐसे में 9 एंबुलेंस का चालान काटा है।

जांच के दौरान 15 एंबुलेंस को चेक किया गया। कागजातों में लाइसेंस व फिटनेस के साथ अधिक किराया के संबंध में जांच की। आसपास के लोगों से पूछताछ में नियम विरुद्ध पाए जाने पर चालानी कार्यवाही की। इसके अलावा परिवहन विभाग द्वारा चेकिंग के दौरान सात वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए 49500 का राजस्व ओव्हर लोडिंग के विरुद्ध बनाया।

चेकिंग में 3 अन्य वाहन बिना कागजात के पाए गए। जिन्हें जब्तकर परिवहन कार्यालय में खड़ा कराया गया। बीते दिन जब्त किए गए सभी 10 वाहनों के प्रकरण निराकरण के लिए न्यायालय भेजे गए है। बता दें कि सोहागी हादसे में 15 यात्रियों की मौत के बाद परिवहन विभाग निरंतर बस, ट्रक और माल वाहकों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चला रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here