वेब सीरीज ‘पंचायत’ में देहात की सादगी भरी जिंदगी दिखाने वाले ‘सचिव जी’ असल जिंदगी में लग्जरी लाइफ जीते हैं। हम बात कर रहे हैं अभिनेता जितेंद्र कुमार की, जिन्होंने अपने अभिनय के दम पर न सिर्फ दर्शकों के दिल में जगह बनाई, बल्कि करोड़ों की दौलत भी कमाई है। जितेंद्र कुमार का करियर भले ही छोटे परदे से शुरू हुआ हो, लेकिन आज उनकी पहचान बड़े सितारों से कम नहीं है। अपने मेहनत और टैलेंट के दम पर उन्होंने वो मुकाम हासिल किया है जो कई सालों की स्ट्रगल के बाद मिलता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जितेंद्र कुमार की कुल संपत्ति लगभग 7 करोड़ रुपये है। वे अब मुंबई जैसे मेट्रो सिटी में एक आलीशान घर के मालिक हैं, जहां से उनकी लग्जरी लाइफ की झलक अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिलती है। उनकी कार कलेक्शन भी किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं—मर्सिडीज बेंज जीएलएस 350डी, मर्सिडीज बेंज ई-क्लास, टोयोटा फॉर्च्यूनर और मिनी कंट्रीमैन जैसी महंगी गाड़ियाँ उनके गैराज की शोभा बढ़ा रही हैं।
‘पंचायत’ वेब सीरीज के तीसरे सीजन में हर एपिसोड के लिए उन्होंने करीब 70 से 80 हजार रुपये की फीस ली थी। इस सीरीज ने उन्हें आर्थिक रूप से भी मजबूत किया और उनकी पॉपुलैरिटी को नई ऊंचाइयां दीं। अब जब ‘पंचायत सीजन 4’ जुलाई महीने में रिलीज होने जा रहा है, तो दर्शकों में फिर से सचिव जी को देखने की उत्सुकता चरम पर है। उनका किरदार लोगों से इतना जुड़ गया है कि अब जितेंद्र खुद एक प्रतीक बन चुके हैं—गाँव की जमीनी समस्याओं से लेकर प्रशासनिक उलझनों तक की कहानी कहने वाला चेहरा।
जितेंद्र कुमार सिर्फ पंचायत तक सीमित नहीं हैं। उन्होंने ‘कोटा फैक्ट्री’ में भी मुख्य भूमिका निभाई है, जो आज युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय वेब सीरीज बन चुकी है। इसके अलावा वे ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘चमन बहार’, ‘जादूगर’ और ‘ड्राई डे’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। जितेंद्र ने न केवल अभिनय के जरिए बल्कि ब्रांड एंडोर्समेंट्स जैसे बिंगो, इंश्योरेंस देखो, ओसवाल बुक्स आदि से भी मोटी कमाई की है। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है, जिससे उनके डिजिटल प्रोजेक्ट्स भी फल-फूल रहे हैं।