इंटरव्यू में चयन के बदले एक रात साथ बिताने की डिमांड करने वाला अफसर ग्वालियर में सिर झुकाकर चलता रहा। मंगलवार को उसे भोपाल से गिरफ्तार कर लाया गया है।
बीज विकास निगम के इंटरव्यू पैनल में शामिल भोपाल का प्रोडक्शन असिस्टेंट संजीव कुमार तंतुवाय ने तीन छात्राओं को वॉट्सएप मैसेज कर अनैतिक डिमांड की थी। आरोपी ने वॉट्सएप मैसेज में साफ लिखा- जॉब चाहिए तो एक रात देनी पड़ेगी।
पुलिस का कहना है कि ये हरकत इसने अकेले की या इसके पीछे कोई गिरोह है, इसकी जांच की जाएगी। यह भी पता लगाया जाएगा कि ऐसी हरकत आरोपी ने पहली बार की है या वो हैबिचुअल है। उसने रुपए की डिमांड भी की थी। ऐसे में यह पता लगाया जाएगा कि ये सब किसी बड़े अफसर के कहने पर तो नहीं कर रहा था।
शिकायत के बाद आरोपी अफसर को बर्खास्त कर दिया गया है। उसे मध्यप्रदेश बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल ने शोकॉज नोटिस भी दिया है।
पुलिस के सामने जुर्म कबूल किया
एक छात्रा की 8 जनवरी को शिकायत मिलने पर ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने आरोपी संजीव कुमार पर मामला दर्ज कर मोबाइल जब्त कर लिया है। आरोपी ने क्राइम ब्रांच के सामने अपनी गलती कबूल कर ली है।
मैसेज में लिखा- मुझे प्यार चाहिए, बस एक बार
क्राइम ब्रांच ने धारा 354-ए के तहत आरोपी पर मामला दर्ज किया है। यह नोटिसेबल अपराध है। क्राइम ब्रांच ने 10 जनवरी को आरोपी को राउंडअप कर नोटिसेबल अपराध होने की वजह से नोटिस देकर छोड़ दिया था।
क्राइम ब्रांच के मुताबिक, आरोपी ने 3 जनवरी को छात्रा को कॉल किया। नाम बताते हुए इंटरव्यू के बारे में चर्चा की। फिर आरोपी बोला- मुझे प्यार चाहिए बस एक बार, बार-बार नहीं बोलूंगा। फिर वॉट्सएप पर मैसेज कर गंदी डिमांड रखी।
आरोपी ने दो छात्राओं को भी यही मैसेज भेजा। छात्रा ने मैसेज डिलीट करने से पहले उसका स्क्रीनशॉट ले लिया था, जो क्राइम ब्रांच को उपलब्ध करवाया है।
सिवनी का रहने वाला आरोपी
डीएसपी क्राइम नागेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया कि शिकायत मिलते ही मामले की जांच के लिए थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच को अमर सिंह सिकरवार को जिम्मेदारी दी। जांच की तो पता चला कि छात्राओं से अनैतिक मांग करने वाला आरोपी सिवनी का संजीव कुमार है। वर्तमान में भोपाल में पदस्थ था। टीम ने आरोपी की तलाश में दबिश दी और भोपाल से उसे दबोच लिया।






Total Users : 13154
Total views : 32002