डिफेंस एक्सपर्ट लेफ्टिनेंट जनरल ( रिटायर) अरुण साहनी ने बताया, ‘कश्मीर में आतंकियों के स्लीपर सेल अब भी एक्टिव हैं। पुंछ में भी आतंकियों ने रेकी कर सड़क के अंधे मोड़ को चुना। आतंकियों ने यहां कम से कम चार-पांच दिन तक लोकल हाइडआउट बनाया होगा। इलाके में घने जंगल हैं। सर्च ऑपरेशन के दौरान इन आतंकियों को स्लीपर सेल छिपने की जगह भी देते हैं। ऐसे में आतंकियों की धरपकड़ में मुश्किलें आती हैं।’
जम्मू-कश्मीर में अखनूर के खौर में इंटरनेशनल बॉर्डर पर भारतीय सेना ने शनिवार सुबह आतंकी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। इस दौरान एक आतंकी मारा गया। भारतीय सेना के व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी।
सेना ने खून के धब्बों से एक आतंकी के मारे जाने की पुष्टि की है। इलाके में अभी सर्च ऑपरेशन चल रहा है। अखनूर राजौरी से करीब 66 किमी दूर है, जहां गुरुवार (21 दिसंबर) को आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला किया था।
ये भी पढें: बॉलीवुड की धूम! “द खबरदार न्यूज़” लाया है टॉप 5 खबरें:
जम्मू और कश्मीर के पूंछ और राजौरी में विशाल एंटी-आतंक संघर्ष के दौरान मोबाइल इंटरनेट बंद
250-300 आतंकी भारत में घुसपैठ को तैयार
BSF के एक सीनियर अफसर ने 16 दिसंबर को इंटेलिजेंस के हवाले से जानकारी दी थी कि पाकिस्तान सीमा में 250 से 300 आतंकी लॉन्चपैड पर हैं। ये जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की फिराक में हैं। अफसर ने बताया कि सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया है। सीमा पार से किसी भी तरह की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी जाएगी।
BSF के IG अशोक यादव ने पुलवामा में बताया कि आतंकी गतिविधियों को देखते हुए हम (BSF) और सेना संवेदनशील इलाकों पर नजर रखे हुए हैं और सतर्क हैं। पिछले कुछ सालों में सुरक्षाबलों और कश्मीर के लोगों के बीच जुड़ाव बढ़ा है। अगर लोग हमारा सहयोग करें तो हम विकास के कामों को बेहतर तरीके से आगे बढ़ा सकते हैं।
The khabardar Page: https://www.facebook.com/thekhabardarnews?mibextid=ZbWKwL
The khabardar YouTube: https://www.youtube.com/@TheKhabardarNews
TKN originals youtube channel: https://youtube.com/@tknoriginals?si=5U2wWggrhdlAdwhw
The khabardar instgram: https://instagram.com/thekhabardarnews?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
Please visit The Moun10 café & bakery for Fast food near by Sohagi Bypass