Home Uncategorized The Khabardar News: गाजा में 20 हजार मौतें, सीजफायर को तैयार नहीं हमास इजराइल ने 40 बंधकों की आजादी के बदले 7 दिन के युद्धविराम का प्रस्ताव

The Khabardar News: गाजा में 20 हजार मौतें, सीजफायर को तैयार नहीं हमास इजराइल ने 40 बंधकों की आजादी के बदले 7 दिन के युद्धविराम का प्रस्ताव

0
The Khabardar News: गाजा में 20 हजार मौतें, सीजफायर को तैयार नहीं हमास इजराइल ने 40 बंधकों की आजादी के बदले 7 दिन के युद्धविराम का प्रस्ताव
https://youtu.be/GDRl6Bk74bI

वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक हमास सीजफायर के लिए तैयार नहीं है। इजराइल ने 7 दिन के युद्धविराम का प्रस्ताव दिया था। हमले रोकने के बदले में इजराइल ने 40 बंधकों को छोड़ने की मांग रखी थी। इसे हमास ने खारिज कर दिया।

image 16

30 नवंबर के बाद से खान यूनिस में इजराइली हमले हो रहे हैं। यहां तबाह हुए घर को देखता एक शख्स।

24 घंटे में एक भी रॉकेट हमला नहीं
‘टाइम्स ऑफ इजराइल’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक- इजराइल का आसमान मंगलवार से बुधवार के बीच शांत रहा। करीब 24 घंटे में यहां एक भी रॉकेट हमला नहीं हुआ। करीब दो महीने बाद ऐसा हुआ कि यहां गाजा या लेबनान से कोई रॉकेट नहीं दागा गया। इसका सीधा सा मतलब ये है कि हमास और हिजबुल्लाह के खिलाफ जंग के सही नतीजे मिलने लगे हैं।

image 17

देर रात सामने आई यह तस्वीर खास है। अमेरिका ने इजराइल की हिफाजत के लिए वॉरशिप गेराल्ड फोर्ड को तैनात किया है। अमेरिकी डिफेंस मिनिस्टर इसकी तैयारियों का जायजा लेने के बुधवार को अचानक इस वॉरशिप पर पहुंचे।

ये भी पढें : The khabardar news: राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जा सकते हैं शिवराज दक्षिण के एक राज्य की जिम्मेदारी, कैलाश की भूमिका भी होगी तय
नेतन्याहू बोले- आतंकी सरेंडर करेंगे या मारे जाएंगे
इजराइल के प्रधानमंत्री ने सीजफायर के लिए बढ़ते दबाव के बीच एक बार फिर न झुकने का संकेत दिया है। मीडिया के लिए जारी स्टेटमेंट में नेतन्याहू ने कहा- हमास के खात्मे तक जंग जारी रहेगी। हमास के सामने सिर्फ दो रास्ते हैं। उसके आतंकी सरेंडर करेंगे या मारे जाएंगे।

  • मीडिया के लिए जारी नेतन्याहू के बयान में एक बार फिर साफ किया गया है कि इजराइल किसी सीजफायर के लिए कम से कम अभी तो तैयार नहीं है। बयान में नेतन्याहू ने कहा- हम इस जंग को अंजाम तक ले जाकर ही खत्म करेंगे। जब तक हमास का खात्मा नहीं हो जाएगा, जब तक हमें जीत नहीं मिल जाएगी, जब तक हमारा हर टारगेट पूरा नहीं हो जाता….ये जंग जारी रहेगी। आतंकी सरेंडर करेंगे या फिर मारे जाएंगे। बंधकों की रिहाई भी कराई जाएगी।
  • इजराइली प्रधानमंत्री ने आगे कहा- जो लोग ये सोच रहे हैं कि हम जंग रोक देंगे, उन्हें जमीनी हकीकत की जानकारी नहीं है। हम हमास को जहन्नुम में पहुंचाकर ही दम लेंगे।

    Watch this facebook video https://www.facebook.com/thekhabardarnews/posts/pfbid0r7oXTURhkpBWCWURKNFBV2NmQz3ULs9ntpeUbJ569mgjyjwDCfFqCiHH74YzgiUUl

    Join as whatapp group https://chat.whatsapp.com/GWBENLGToaEA1bWZJ8oPCv

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!