संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति लें और जो शिक्षक अनुपस्थित मिलें उनके वेतन में कटौती की जाए। परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक माह बचा है। इसीलिए शिक्षकों और जिला शिक्षा अधिकारी को बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। शिक्षकों की नियमित और समय पर उपस्थिति के लिए वाट्स एप ग्रुप पर उपस्थिति ली जाए, जो किसी कारण से अनुपस्थित मिले उनके वेतन की कटौती की जाए। संभाग के सभी जिलों में यह प्रकिया अपनाएं।
ये भी पढें: https://thekhabardar.com/संकल्प-पत्र-बीजेपी-का-याद/
प्रण लिया था-राम मंदिर बनने तक शादी नहीं करूंगा:कार सेवक से साधु बने भोपाल के भोजपाली बाबा को अयोध्या से बुलावा
Watch this viral video: https://www.facebook.com/thekhabardarnews/posts/pfbid02i3wqVFt92YQYsV1xT1o7ujM7G1DJMajJhYCBGVA9MBkAfZvcye9napE62sxkG9E5l
उन्होंने कहा कि स्कूलों में विद्यार्थियों को दी जाने वाली ड्रेस के कपड़ों की क्वालिटी बेहतर हो। जिलों में निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूलों की प्रगति की समीक्षा की। सागर में 11 में से 9 सीएम राइज स्कूलों का कार्य चल रहा है। बीना एवं गढ़ाकोटा का निविदा स्तर पर है। छतरपुर में सभी 8 स्कूल के कार्य चल रहे हैं। दमोह में 6 में से 4 कार्य चल रहे हैं। पन्ना के सभी 6 सीएम राइज स्कूल का निर्माण चल रहा है। टीकमगढ़ के 4 मे से 3 सीएम राइज स्कूल का निर्माण चल रहा है। निवाड़ी में 2 सीएम राइज स्कूल बनना हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए जिले से अधिक से अधिक पंजीयन हों। फरवरी-मार्च में होने वाली परीक्षाओं की तैयारी के लिए निर्देश दिए।
join WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/GWBENLGToaEA1bWZJ8oPCv