प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज दोपहर तकरीबन 12 बजे रीवा पहुंचने वाले हैं। मुख्यमंत्री अपने विशेष विमान से सैनिक स्कूल हवाई पट्टी पर उतरेंगे जहां से वे सीधे विवेकानंद पार्क में पहुंचकर स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे। जिसके बाद वे आभार यात्रा में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री की यह आभार यात्रा विवेकानंद पार्क से शुरू होकर शिल्पी प्लाजा और साईं मंदिर होते हुए व्यंकट भवन पहुंचेगी।आभार यात्रा में वे विधानसभा चुनाव में जीत के लिए रीवा की जनता का आभार व्यक्त करेंगे। आभार यात्रा के दौरान जगह-जगह पर मुख्यमंत्री का स्वागत भी किया जाएगा मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए 32 जगहों पर स्वागत मंच सजाए गए हैं ।
ये भी पढ़ें… http://Todays Top News in MP: Latest News in Hindi, Top 10 News | देश की 10 बड़ी खबरें फटाफट | TKN Originals https://thekhabardar.com/todays-top-news-in-mp-latest-news-in-hindi-top-10-news-देश-की-10-बड़ी-खबरें-12/
MP: पुराने भोपाल शहर में रात 11 बजे के बाद नहीं खुलेंगी दुकानें, अस्पताल और मेडिकल शॉप को छूट https://thekhabardar.com/mp-पुराने-भोपाल-शहर-में-रात-11/
आभार यात्रा के बाद मुख्यमंत्री शहर के एनसीसी ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे जिस दौरान विभिन्न विभागों के विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया जाएगा। जिसके बाद कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में वे संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। रीवा में लगभग साढ़े चार घंटों के दौरान आभार यात्रा ,जनसभा और समीक्षा बैठक में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव सीधे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे