Saturday, December 13, 2025

MP News : छुट्टियों की घंटी बज गई! MP के स्कूलों में डेढ़ महीने की गर्मी की छुट्टियां घोषित

सोचिए एक ऐसी सुबह… जब स्कूल की घंटी नहीं बजती, होमवर्क की चिंता नहीं रहती, और न बैग के बोझ से झुकी पीठ होती है। सोचिए, वो दिन जब हर बच्चा खुली आंखों से अपने ख्वाबों में घूम रहा हो – कोई मामा के घर, कोई पहाड़ों की वादियों में, तो कोई सिर्फ अपने खिलौनों के साथ मस्ती में। जी हां, मध्यप्रदेश के छात्रों के लिए वो पल अब बस कुछ ही दिनों की दूरी पर है। स्कूल शिक्षा विभाग ने गर्मी की छुट्टियों का एलान कर दिया है – और इस बार राहत की छुट्टियां हैं, लंबी, सुकूनभरी और पूरे डेढ़ महीने की!

मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य के छात्रों और अभिभावकों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। 1 मई से 15 जून तक स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। इसका मतलब है कि छात्रों को पूरे 45 दिनों की छुट्टी मिलेगी, जिसमें वे पढ़ाई की टेंशन छोड़कर छुट्टियों का आनंद ले सकेंगे। हालांकि शिक्षकों के लिए यह राहत कुछ सीमित है – उन्हें 1 जून से स्कूल में हाजिरी देनी होगी, यानी टीचर्स के लिए छुट्टियां केवल 31 मई तक रहेंगी। विभाग के इस फैसले से बच्चों में तो उत्साह है ही, साथ ही पेरेंट्स भी अपने समर वेकेशन की योजना बनाने लगे हैं।

राज्य के अधिकतर जिलों में अप्रैल से ही गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। बच्चों की सेहत और सहनशक्ति को देखते हुए शासन हर साल की तरह इस बार भी समय रहते फैसला ले चुका है। विशेषज्ञों का मानना है कि पांच साल तक के छोटे बच्चों पर गर्मी का खासा असर होता है, और इसी को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूल बंद करने का यह निर्णय लिया है। साथ ही शासन ने यह अधिकार जिलों के कलेक्टरों को भी दिया है कि वे अपने जिले की परिस्थिति अनुसार स्कूल संचालन के समय में बदलाव कर सकते हैं। यह दिखाता है कि प्रशासन बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर सजग और संवेदनशील है।

गर्मी की छुट्टियों के अलावा भी छात्रों और शिक्षकों के लिए पूरे वर्षभर के अवकाश घोषित कर दिए गए हैं। शासन के आदेश के अनुसार दशहरा अवकाश 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक रहेगा, दीपावली अवकाश 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक रहेगा, जबकि शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक तय किया गया है। ये सभी छुट्टियां सभी छात्रों और शिक्षकों के लिए एकसमान लागू होंगी। इसका मतलब यह है कि साल भर पढ़ाई के साथ-साथ मानसिक विश्राम और परिवार के साथ वक्त बिताने का भी पर्याप्त अवसर मिलने वाला है।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores