Friday, December 5, 2025

झूठे वादों का काला सच: नौकरी का लालच बन गया गैंगरेप और देह व्यापार का रास्ता

जयपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मासूम युवती को नौकरी का झांसा देकर उसके साथ गैंगरेप किया गया और फिर उसे जबरन देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया गया। यह पूरा मामला करधनी थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर एक महिला सहित चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। यह घटना न केवल अपराध की गंभीरता को उजागर करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि कैसे समाज में भरोसे का नाम लेकर कुछ दरिंदे मानवता को शर्मसार कर रहे हैं।

पीड़िता, जो कि गंगानगर की निवासी है, ने बताया कि जून 2024 में उसके पास एक महिला का फोन आया जिसने खुद को अमेजन कंपनी की प्रतिनिधि बताया। उस महिला ने जयपुर में नौकरी का प्रस्ताव रखा और पीड़िता को बुलाया। जयपुर पहुंचने पर उसे करधनी क्षेत्र के एक मकान में ले जाया गया, जहां उसे तीन पुरुषों से मिलवाया गया जिन्हें कंपनी का मैनेजर बताया गया। यह सब एक सोची-समझी साजिश थी, जिसमें पीड़िता को फंसाया गया।

आरोपियों ने योजना के तहत पीड़िता को निवारू रोड स्थित एक होटल में ले जाकर वहां पहले से मौजूद अपने दो साथियों के साथ गैंगरेप किया। इस पूरी घटना का अश्लील वीडियो भी बना लिया गया ताकि बाद में उसे ब्लैकमेल किया जा सके। रेप के बाद पीड़िता को धमकाया गया कि यदि उसने किसी को भी कुछ बताया तो उसका वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। डर और धमकियों की वजह से वह काफी समय तक उन दरिंदों के चंगुल में फंसी रही और उनकी मर्जी से कई जगह भेजी जाती रही।

पीड़िता ने बताया कि नवम्बर 2024 में उसे किसी तरह से मौका मिला और वह वहां से भागकर अपने घर लौट गई। लेकिन आरोपियों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। वे लगातार उसे कॉल और मैसेज के जरिए धमकियां देते रहे। आखिरकार, पीड़िता ने हिम्मत दिखाई और करधनी थाने पहुंचकर पूरी आपबीती पुलिस को सुनाई। उसने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने और भी लड़कियों के साथ ऐसा किया है और उनके वीडियो बनाकर उन्हें भी इसी धंधे में धकेला है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बलात्कार, ब्लैकमेलिंग, मानव तस्करी और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। ACP झोटवाड़ा सुरेन्द्र सिंह राणावत के नेतृत्व में जांच चल रही है। पुलिस अब इस कोशिश में जुटी है कि अन्य पीड़िताओं तक भी पहुंचा जा सके और इस घिनौनी साजिश का पूरा सच सामने लाया जा सके। यह मामला समाज के सामने एक आईना है जो हमें सोचने पर मजबूर करता है कि हमारी बहन-बेटियां कितनी असुरक्षित हैं।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores