कुछ दिनों पहले सोसल मीडिया पर सैंट मैरी विद्यालय के खिलाफ कुछ लोगो द्वारा भ्रामक खबर चला कर विद्यालय को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा था जैसे ही इस बात की जानकारी प्राचार्य वंशिका मिश्रा को लगी उन्होनें खबर को खंडन करते हुए कहा कि सैंट मैरी विद्यालय जवा जो लगभग 30 वर्षो से संचालित हो रही है और विद्यालय के सभी स्टॉप भी क्षेत्रीय है तो फिर धर्मांतरण जैसे शब्द का प्रयोग कर विद्यालय को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन जबकि सैंट मैरी में हमेशा हिंदू धर्म के त्यौहारों को प्राथमिकता से महत्व दिया जाता रहा है वही उन्होनें कहा कि सैंट मैरी विद्यालय जवा तराई अंचल का सबसे अच्छा शिक्षण संस्थान है यहां के बच्चो का परीक्षा परिणाम ज़िले भर में अच्छा प्रदर्शन के तौर पर रहता है जो ये बात कुछ क्षेत्र के लोगो को हजम नही हो रही है इस लिए अब धर्मांतरण जैसे मुद्दे पर विद्यालय को बदनाम करने का प्रयास करना शुरू कर दिया वास्तव में जहा धर्मांतरण हो रहा है है वहा की आवाज ऐसे लोगो से नही उठाई जा रही है साथ में सैंट मैरी विद्यालय की प्राचार्य ने कहा है की कोई भी व्यक्ति हो जो विद्यालय को भ्रामक खबर सोसल मीडिया बिना साक्ष्य के डालकर बदनाम करने का प्रयास करेगा उसके खिलाफ अब कानूनी कार्यवाही की जायेगी.
आपका विचार ?
[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान