Teonthar News: सोनौरी चौकी की व्यवस्थाएं भगवान भरोसे, कौन दिलाएगा न्याय

0
74

रीवा – पूरा मामला सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत का है। जहां थाने से करीब 40 किलोमीटर दूर सोनौरी चौकी इन दिनों भगवान भरोसे चल रही है। चौकी में पहुंचने वाले फरियादियों के आवेदन पर किसी भी प्रकार से संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। जहां पीड़ितों द्वारा कई किलोमीटर का सफर कर सोहागी थाने में भटकते रहते है। सोनौरी चौकी में उचित एवं जिम्मेदार लोगों की पदस्थापना ना होने से यहां की स्थिति दिन प्रतिदिन कमजोर होती जा रही है। जो न्याय व्यवस्था के लिए बेहद चिंताजनक विषय है। क्षेत्र में घटित होने वाले घटनाओं सहित अवैध कार्यों में अंकुश लगाने हेतु किसी भी प्रकार से पहल नहीं दिख रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो सप्ताह पूर्व उपनिरीक्षक ऋषभ सिंह बघेल का स्थानांतरण होने के बाद उपनिरीक्षक विकास सिंगौर को यहां की जिम्मेदारी दी गई है परन्तु लोगों की माने तो विकास सिंगौर काफी समय से चौकी क्षेत्र में नजर नहीं आ रहें है। क्षेत्र में गंभीर मामले हो अथवा छोटी-मोटी घटनाएं पीड़ितों को चौकी में न्याय नहीं मिला रहा है व थाने का चक्कर काट रहें है। उक्त चौकी एक मुंशी, एक सिपाही और चार सैनिकों के भरोसे संचालित हो रही है। इसी प्रकार से चौपट व्यवस्था जनेह थाना क्षेत्र में भी बना हुआ है जहां थाना प्रभारी शैल यादव के स्थानांतरण के पश्चात अभी तक पूर्ती नहीं की गई। गढ़ी चौकी भी एक मुंशी और एक सिपाही के भरोसे संचालित हो रहा है। अगर इसी प्रकार से थाना और चौकियों के हालात बने रहेंगे तो बेहतर कानून व्यवस्था की कल्पना करना हवा हवाई रह जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here