सीएमओ आनंद श्रीवास्तव की तानाशाही से नगर परिषद त्योंथर के वार्ड नम्बर 5 की जनता नारकीय जीवन जीने को मजबूर, पार्षद प्रियंका सिंह ने आरोप लगाया कि हमारे वार्ड के साथ सौतेला व्यवहार सीएमओ द्वारा किया जा रहा है, सीएमओ द्वारा सिर्फ अपने चहेते पार्षदों के वार्डो में ही विकास कार्य कराया जाता जाता है, वही पार्षद प्रतिनिधि द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि सीएमओ द्वारा आरटीआई वापस लेने के बाद विकास कराया जाएगा, वार्ड नम्बर 5 में नाली,पानी एवं सड़क की मुख्य समस्या से जूझ रहे वार्ड की जनता
मध्यप्रदेश के रीवा जिले के नगर परिषद त्योंथर के वार्ड नम्बर 5 की जनता नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी आनंद श्रीवास्तव की तानाशाही रवैये से परेशान है,सीएमओ आनंद श्रीवास्तव के तनाशाही के कारण वार्ड नम्बर 5 का विकास कार्य ठप है जिसके कारण आज पूरे वार्ड की जनता नारकीय जीवन जीने को मजबूर है।
वही वार्ड की पार्षद प्रियंका राजबहादुर सिंह और इनके प्रतिनिधि का आरोप है कि अपने चहेते पार्षदों दूसरे पार्षदों की नही सुनते सीएमओ आनंद श्रीवास्तव, वही पार्षद का कहना है कि मेरे वार्ड का कई विकास कार्य महीनों से पास हो गया लेकिन सीएमओ द्वारा विकास कार्य की संतुति नही दी जा रही है। क्योकि मेरे प्रतिनिधि द्वारा पूरे नगर परिषद के विकास कार्यो का आरटीआई द्वारा ब्यौरा मांगा गया जिससे कारण हमारे वार्ड के विकास कार्यो पर रोक लगा दिया है,वहीं सीएमओ आनंद श्रीवास्तव का कहना है कि जब आरटीआई वापस लोगे तभीआपके वार्ड में विकास कार्य शुरू कराया जाएगा। वही पार्षद प्रतिनिधि का आरोप है कि पूरे नगर परिषद में सीएमओ द्वारा भ्र्ष्टाचार का बोल बाला है,वही सीएमओ द्वारा आए दिन डीजल एवं अन्य कार्यो के नाम पर सरकारी धन निकालकर अपने ऊपर खर्च किया जाता है एवं सरकारी कर्मचारियों को अपने निजी कार्यो के लिए लगाकर कार्य कराया जाता है।
वार्ड की जनता एवं पार्षद के साथ साथ पार्षद प्रतिनिधि की शासन प्रशासन से मांग है कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी ( सीएमओ ) के कार्यो की जांच कराकर कार्यवाई की जाए और वार्ड नम्बर 5 के विकास कार्यो पर ध्यान दिया जाए एवं विकास कार्य अति शीघ्र कराया जाए।






Total Users : 13156
Total views : 32004