त्योथर रीवा जिले के त्योथर तहसील मुख्यालय से लगभग तीन किलोमिटर की दूरी पर पचामा चिल्ला मार्ग पर सक्सेज एकेडमी का उद्घाटन करने पहुंचे पूर्व विधायक श्री श्याम लाल द्विवेदी जी द्वारा रिवन काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया साथ में नगर परिषद त्योथर कि अध्यक्षा विद्यावती शुक्ला पूर्व अध्यक्ष डा अनिल तिवारी के भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अनुपम तिवारी की गरिमा मयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ पूर्व विधायक जी द्वारा अपने उद्बबोधनमे कहा गया कि यह सेन्टर शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा अपने अध्यक्षीय भाषण में अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा पूर्ण आश्वासन् दिया गया कि मेरे द्वारा जो भी होगा मैं इस संस्थान के विकास के लिए कार्य करूगा पूर्व अध्यक्ष श्री अनिल तिवारी जी द्वारा शिक्षा के महत्व पर विधिवत प्रकाश डाला गया जो आज के युवाओ को इसकी जरूरत भी है जिसमें इस कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिको में श्री रजनीश पाण्डेय समाजसेवी श्री रज्जन दुबे लक्ष्मी तिवारी शिवा शुक्ला महेन्द्र दुबे अरविन्द दुबे एडवोकेट प्रशान्त दुबे एडवोकेट सहित तमाम अधिवक्ता गण एवं क्षेत्रीय जनमानस मौजूद रहा।







Total Users : 13168
Total views : 32019