मझगवाँ|सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझगवाँ में बीएमओ विनीत गुप्ता के आने के बाद से ही व्यवस्थाओं पर अंकुश लगा हुआ है. ताजा मामला प्रकाश में आया है की जिस कक्ष में टीकाकरण किया जाता है वहाँ पंखे तक की व्यवस्था नही है.छत की जगह टीनशेड के नीचे ही नवजात शिशुओं का टीकाकरण किया जाता है. सवाल यह उठता है कि जिस जगह पर टीकारण होता है उस जगह का तापमान 20℃ से 25℃ तक निश्चित होना चाहिए जोकि टीनशेड के नीचे संभव नही है.
मझगवाँ में मौजूदा तापमान 38℃ है और ऐसी स्थिति में टीकाकारण के दौरान यदि किसी शिशु को अत्यधिक तापमान के चलते टीके का दुष्प्रभाव होता है तो उसका जवाबदार कौन होगा? स्वास्थ्य विभाग या खुद बीएमओ विनीत गुप्ता ?
✒️ शर्मा






Total Users : 13156
Total views : 32004