एक महिला पुलिस अधिकारी द्वारा किये गये अमर्यादित भाषा का प्रयोग का ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है, महिला पुलिस अधिकारी का यह वीडियो जिले के चाकघाट थाना क्षेत्र जुडा हुआ बताया जा रहा है, जहां फरियादी जिले के चाकघाट थाने में तीन दिन से थाना चाकघाट क़ चक्कर काट रहा है रिपोर्ट दर्ज करने के लिए लेकिन फरियादी द्वारा बताया गया कि मेरी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई जब थाना प्रभारी से फोन के माध्यम से बात की गई तो वह धमकी भरा अपशब्द का प्रयोग करने लगी जो कि घर निंदनीय हालांकि चाकघाट थाना प्रभारी के लिए कोई नई बात नहीं है जब से प्रभारी महोदय चाकघाट के प्रभार में आई है अपने कारनामों के कराड सुर्खियां बटोरती रहती है कभी जमीनी विवाद तो कभी फरियादियों से अपशब्दों का प्रयोग किया जाता है जब रक्षक़ ही भक्षक पर उतारू हो जाए तो आम जनता कहां जाए और किसी से न्याय की उम्मीद करें अब देखने वाली बात यह होगी कि इस ऑडियो को सुनने के बाद जिले के कप्तान साहब क्या एक्शन लेते हैं पूर्व मे भी चाकघाट थाने की प्रभारी पुलिस अधिकारी राजस्व से जुड़े मामले की जांच करने के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग करती दिखाई पड़ रही है, वीडियो वायरल होने के बाद थाना प्रभारी सफाई देती नजर आ रही है की हम लोग मामला शांत कराने गए थे क्या इस तरीके आ आमर्यादित भाषा क प्रोयाग करके मामला शांत कराया जाता है वही पूर्व , विडिओस मे आप लोग साफ साफ सुना होगा किस तरह आमर्यादित भाषा क प्रयोग किया ज रहा था :
Home MP Elections 2023 Teonthar News: महिला पुलिस अधिकारी द्वारा किये गये अमर्यादित भाषा का प्रयोग...