चाकघाट बॉर्डर मे एक बार पुनः बाइकर्स गैंग सक्रिय हो चुका है। यह गैंग खुलेआम लोगों को निशाना बनाकर लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। चर्चाएं हैं कि यह बाइकर्स गैंग उत्तरप्रदेश सीमा के हैं जो एमपी सीमाओं में वारदातों को अंजाम देकर अपने क्षेत्र में वापस लौट जाते हैं। बता दे कि यह कोई पहली वारदात नहीं है इससे पूर्व भी कई लूट की वारदातें हो चुकी है। जिसमें लंबे समय के पश्चात भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस एक-दो घटनाओं का खुलासा कर घटित होने वाले दर्जनों घटनाओं पर पर्दा डालने का प्रयास किया जाता है। बता दे कि क्षेत्र में ऐसे कई लूट चोरी के वारदाते हुई हैं जिसमें आरोपियों के संबंध में कोई जानकारी एकत्रित नहीं किया जा सका अथवा घटना में शामिल आरोपी वारदात के पश्चात पुलिस के हाथ नहीं लगे है। ताजा मामला चाकघाट बॉर्डर स्थित थाने से चंद कदमों में घटित हुआ है। जहां बाजार से घर जा रही युवती का मोबाइल छिनते हुए बाइकर्स गैंग फरार हो गया। प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो वारदात में आरोपियों ने लाल कलर की रेसिंग गाड़ी का उपयोग किया है। जिसमें तीन की संख्या में आरोपी मौजूद थे और वारदात को अंजाम देकर यूपी की तरफ भाग गए है। पीड़िता नंदिनी सोंधिया निवासी चाकघाट बॉर्डर द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि वह 22 फरवरी को रेडमी कंपनी का मोबाइल ग्यारह हजार पांच सौ रूपये का खरीदा था। शनिवार शाम सात बजे के करीब जैसे ही वह थाने से चंद्र कदम आगे पहुंचती है व इसी दौरान बाइकर्स गैंग मोबाइल छीन कर फरार हो गया। उक्त घटना क्रम के संबंध में युवती द्वारा परिजनों के साथ थाने में पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवा दी है। बता दें कि इसी दौरान बघेड़ी हाईवे में भी उक्त बाइकर्स गैंग द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया है। वहीं अन्य लोगों के साथ भी वारदात करने का प्रयास किया गया है परन्तु उसमें वह सफल नहीं हो पाएं। घटनाक्रम में सवाल यह है कि आरोपी इतना भय मुक्त होकर कानून व्यवस्था के रखवालों को खुला चैलेंज दे रहे हैं। मामले में चाकघाट थाना प्रभारी उषा सिंह सोमवंशी का कहना है कि चाकघाट बॉर्डर में घटित हुई एक घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई है और इसके संबंध में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है।
आपका विचार ?
[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान