त्योंथर तहसील में ज्यादातर दुकानों में गरीबों के निवाले में इन दिनों विक्रेता डाका डाल रहे। ज्यादातर उचित मूल्य की दुकानों में ताला लगा रहता है। उपभोक्ता चक्कर लगाते है।पर कोई मिलता नही है। ये हाल तब से हुआ जबसे त्यौंथर का फूड इंस्पेक्टर का चार्ज विनीत मिश्रा को दिया गया। विनीत मिश्रा जी खुद मुख्यालय छोड़ कर कभी व्हाइट सफारी का आनंद लेते नजर आते तो कभी वाधवगढ़ वही सूत्रों की माने तो ज्यादातर महोदय मुख्यालय छोड़ कर रहते। खैर ये कोई पहले अधिकारी नही जब अनुभाग का मुखिया ही मुख्यालय छोड़ कर रीवा से अपडाउन कर रहे हो मातहत कर्मचारी करेंगे ही वही सूत्रों की माने तो फूड इंस्पेक्टर महोदय ने प्राइवेट व्यक्ति भी रख रखा है। महोदय के कार्यों को बखूबी से निभा रहा है। महोदय सिर्फ फोन से उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओं से टच में रहते है। बाकी साहब को ज्यादातर रहना है। मुख्यालय छोड़ कर ही वही अगर उपभोक्ताओं को उचित मूल्य की दुकान की शिकायत करना है। तो फूड इंस्पेक्टर साहब कब कहां मिलेंगे किसी को नहीं है पता। वहीं इसी का लाभ लेकर खुलेआम गरीबों को निवाले में डाका डाला जा रहा है।
Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Teonthar News: फूड इंस्पेक्टर के सह से गरीबों के निवाले में डाका डाल रहे विक्रेता